पाकिस्तान में कल होने वाले चुनाव में पहली बार एक हिन्दू महिला आजमाएगी अपनी किस्मत

पाकिस्तान में कल होने वाले चुनाव में पहली बार एक हिन्दू महिला आजमाएगी अपनी किस्मत

पाकिस्तान के पहली बार एक हिन्दू महिला 25 जुलाई को होने वाले प्रांतीय असेंबली चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी

पाकिस्तान-पाकिस्तान के सिंध प्रांत से पहली बार एक हिन्दू महिला 25 जुलाई यानि कल होने वाले प्रांतीय असेंबली चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी, मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में पहली बार अल्पसंख्यक समुदाय की किसी महिला ने चुनाव लड़कर इतिहास रचा है.31 वर्षीय सुनीता परमार मेघवार समुदाय से आती हैं |

  • 31 वर्षीय सुनीता परमार ने थारपरकर जिले में सिंध असेंबली निर्वाचन क्षेत्र पीएस-56 के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है |
  • पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिंदू इसी जिले सिंध असेंबली में रहते हैं |
  • मौजूदा स्थिति को बनाए रखने को लेकर आत्मविश्वास से भरी परमार का कहना है |
  • कि उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला इसलिए किया |
  • क्योंकि इससे से पहले की सरकारें उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से किए गए वायदा पूरा नही कर पाई है |

Share this story