समाजिक जागरूकता को लेकर रिलीज़ हुई शार्ट फ़िल्म ,ताकि अलग न हो भाई बहन

समाजिक जागरूकता को लेकर रिलीज़ हुई शार्ट फ़िल्म ,ताकि अलग न हो भाई बहन
इस शार्ट फ़िल्म में ये दिखाया गया है की वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कितना खतरनाक हो सकता है |
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ऑडीटोरियम में सोमवार को "ताकि अलग न हो भाई बहन" शार्ट फ़िल्म का रिलीज़ फंक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
शार्ट फ़िल्म का निर्माण अंजलि प्रोडक्शन ने किया है
इस शार्ट फ़िल्म का निर्माण अंजलि प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है।पूरी तरह से सामाजिक इस शार्ट फ़िल्म में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कितना खतरनाक है। करीब 6 मिनट की इस फ़िल्म में बिना किसी डायलाग के समाज को एक संदेश दिया गया है।
फ़िल्म रिलीज़ के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के होमगार्ड के डीजी आईपीएस सूर्य कुमार शुक्ल,यूपी के सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान एवं लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया मौज़ूद रही।सामाजिक जागरूकता के इस कार्यक्रम में फैशन जगत से संबंध रखने वाली संस्था मल्लिका ए अवध से श्वेता तिवारी,एकता खत्री,पायल मुखेर्जी, भावना सिंह के साथ गर्व फाउंडेशन से अनुपम तिवारी ने अपने विचार रखें।
शार्ट फ़िल्म में मुख्य किरदार 8 वर्ष की बाल कलाकार एवम नृत्यांगना वागीशा पंत ने किया है।वागीशा के साथ ही यथार्त पांडेय ने सहयोगी कलाकार के रूप में भूमिका दी है।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों ने
सड़क पर ध्यान देने वाली सावधानियों के बारे में बताया।मंच संचालन आकाशवाणी की आरजे शालिनी ने किया।कार्यक्रम आयोजिका अंजलि पांडेय ने बताया की जल्द ही दूसरे सामाजिक वीडियो के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।
इस शार्ट फ़िल्म को यू ट्यूब पर अंग्रेजी में "TAKI ALAG NA HO BHAI BAHAN"लिख कर सर्च किया जा सकता है।
एक नज़र वागीशा पंत
  • वागीशा पन्त कहने को तो है मात्र 8 वर्ष की लेकिन फ़िल्म में दिए हाव भाव उसे बेहतर टैलेन्ट के रूप में दिखाते है।
  • वागीशा ने अब तक 200 से अधिक स्टेज परफॉर्मेंस की है।
  • बॉलीवुड के कुछ फिल्मों में वागीशा पन्त जल्दी ही नज़र आने वाली है।
  • कितनी ही जगह परफॉर्मेंसअवार्ड पाने वाली वागीशा पढाई में भी अव्वल है।

Ekta Kapoor टॉप 500 ग्लोबल एंटरटेनमेंट लीडर में हुई शामिल

Share this story