भारतीय अंडर-19 टीम के दूसरे यूथ टेस्ट मैच में ये दो खिलाडियों ने बनाए 177-177 रन

भारतीय अंडर-19 टीम के दूसरे यूथ टेस्ट मैच में ये दो खिलाडियों ने बनाए 177-177 रन

भारत की अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ टैस्ट में भी धमाकेदार शुरुआत की

श्रीलंका-श्रीलंका दौरे पर यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई भारत की अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ टेस्ट में भी धमाकेदार शुरुआत की है। पहले तो ओपनर अधर्व ताइदे ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 177 रन बनाए फिर मध्यक्रम बल्लेबाज पवन शाह ने भी हाथ दिखाते हुए नाबाद 177 रन बना दिए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 263 रन की बेहतरीन साझेदारी भी की।

  • इस तरह भारत ने श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले दिन 90 ओवर में चार विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
  • अधर्व ने प्रति गेंद के हिसाब से रन बनाते हुए 172 गेंदों पर 177 रन में 20 चौके और तीन छक्के लगाए।
  • कप्तान अनुज रावत (11) का विकेट 40 के स्कोर पर गिरने के बाद उन्होंने पवन शाह के दाथ दोहरी शतकीय साझेदारी की।
  • अधर्व का विकेट टीम के 303 के स्कोर पर गिरा।

Share this story