Face की सुन्दरता बढ़ाने के जाने घरेलू उपाय

Face की सुन्दरता बढ़ाने के जाने घरेलू उपाय

यदि आपकी स्किन या Face पर ज्यादा ऑइल आता है तो आप निम्बू और शहद का इस्तेमाल कर सकते है|

डेस्क-सुन्दर Face किसे अच्छा नहीं लगता है हर किसी की चाहत होती है कि उसका चेहरा सुन्दर और गोरा हो|हर कोई यह चाहता की वो सबसे अलग और सुन्दर दिखे|

लेकिन कुछ लोगो को रंग थोड़ा सा सांवला होता है और वो अपने साँवलेपन को दूर करने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक क्रीम का उपयोग करते है |जिससे हमारी स्किन को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है| चेहरा बहुत संवेदनशील होता है इसलिए ये कॉस्मेटिक क्रीम हमारी त्वचा को काफी नुकसान भी पहुंचा सकते हैं|

तुलसी के पौधे लगाने से जाने क्या है फायदे


Face की सुन्दरता बढ़ाने के घरेलू उपाय

निम्बू और शहद

  • आप निम्बू और शहद का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यदि आपके चेहरे की त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई है|

बेसन में शहद, तिल का तेल और निम्बू का रस

  • बेसन में शहद, तिल का तेल और निम्बू का रस मिलकर फेस पैक बनाकर कुछ दिनों चेहरे पर रोज सुबह नहाने से पहले लगायें और यदि आप ऐसा करते है तो आपकी चेहरे की सुंदरता बढ़ेगी और उसमे एक चमक आ जाएगी|

नारियल पानी

  • दिन में 2 बार नारियल पानी को अपने चेहरे पर लगाते है तो इससे चेहरे के काले दाग और मुंहासे ख़त्म हो जायेंगे|

केला का पेस्ट

  • केला में बहुत सारे न्युट्रीसंस और प्रोटीन मौजूद होते हैं जो सेहत और स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं|
  • केला का पेस्ट तैयार करके इसे चेहरे पर लगायें।
  • इससे चेहरे को प्राकृतिक नमी भी मिलती है जो चेहरे के लिए बहुत ही उपयोग है और जिससे चेहरे का सांवलापन दूर हो जाता है|

निम्बू -बादाम

  • निम्बू के रस में बादाम का तेल घोलकर चेहरे पर लगायें|
  • इससे चेहरे का रंग साफ़ होगा|
  • चेहरे पर नारियल के तेल से मालिश करने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है|
  • नारियल के तेल को गर्म करके इस्तेमाल करें|

तुलसी -निम्बू

  • तुलसी के पत्तों का रस निकालकर निम्बू के रस में मिला लें और इससे चेहरे की मालिश करें|
  • इससे चेहरे के दाग-धब्बे के निशान और कील मुहासे ख़त्म हो जाते हैं|

टमाटर

  • चेहरे की सुन्दरता बढ़ाने में टमाटर का योगदान सबसे बेहतर है|
  • जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है उतना ही चेहरे के लिए भी होता है|
  • तैलिये स्किन वाले लोग रोजाना अपने फेस पर टमाटर के रस को लगायें|
  • यह फेस में मौजूद आयल को सोख लेता है जिससे चेहरा चमकने लगता है|

Face के काले दाग धब्बे हटाने के लिए घरेलू उपाय

Share this story