होठों की देखभाल के लिए आपनाए ये टिप्स

होठों की देखभाल के लिए आपनाए ये टिप्स

होठों पर ज्यादा समय तक लिपस्टिक लगाए रखने से भी होठों की प्राकृतिक सुंदरता नष्ट हो जाती है।

डेस्क -होठों की देखभाल करना बहुत जरुरी होती है क्योंकि होंठ बॉडी का सिर्फ ऊपरी आवरण नहीं है, बल्कि यह अंदरूनी आवरण है। होंठ का गुलाबी हिस्सा होता है, जिसकी वजह से होंठ गुलाबी दिखाई देते हैं। होंठो का चेहरे की खूबसूरती में बड़ा महत्व होता है|

होठों की देखभाल कैसे करें

  • होठों की देखभाल के लिए लिपस्टिक को जोर से रगड़-रगड़ कर न उतारें।
  • ऐसा करने से होठों की त्वचा छिल जाती है और होठों का आकार बिगड़ जाता है।
  • बहुत गर्म चाय, कॉफी, दूध के कप, गिलास आदि होठों से लगाने से होठों की सुंदरता व कोमलता खराब हो जाती है।
  • इसलिए होठों की देखभाल के लिए उचित तापमान होने पर ही चाय कॉफी को पिए |
  • रात को सोते समय पैट्रोलियम जेली लगाएं |
  • जैली को होठों पर लगाने के बाद अपनी ऊँगली से धीरे धीरे मसाज करे फिर दोनों होठों को लगभग बीस से पच्चीस सेकंड तक
  • एक दुसरे से चिपका कर रखे, ऐसा करने से जैली दोनों होठों पर बराबर फ़ैल जाएगी |
  • होठों की देखभाल के लिए पानी खूब पीना चाहिए ताकि आपके होठ और त्वचा में सूखापन न आये |
  • क्लोरिन मिला हुआ पानी न पिए इससे होठों पर सफेद रंग की परत जम सकती है |
  • अपने आहार को संतुलित और विटामिन युक्त रखे जैसे हरी सब्जियों दूध, टमाटर, सेब आदि शामिल करे खूबसूरती और चमक
  • होठों की देखभाल के लिए होठों में रक्त के प्रवाह का सुचारू होना बहुत जरुरी होता है |
  • इसके लिए नियमित होठों की मसाज जरुर करे|
  • होठों पर बार बार जीभ घुमाने से भी होठों की त्वचा प्रभावित होती है, जिससे होठों का सौंदर्य बिगड़ जाता है।
  • होठों पर खिंचाव आने से भी होठों का सौंदर्य नष्ट हो जाता है। ऐसा करने से होठों का आकार बिगड़ जाता है।

एलोवेरा के होते हैं कई फायदे और नुकसान

Share this story