एनजीटी नें खनन माफियाओं पर 212_करोड़ का किया जुर्माना

एनजीटी नें खनन माफियाओं पर 212_करोड़ का किया जुर्माना

अवैध बालू खनन पर सख्त हुआ एनजीटी न्यायालय

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों की अब खैर नहीं

प्रशासन नें 39 बड़े खनन माफियाओं को किया चिह्नित

चल_अचल संपत्ति की बिक्री पर नौकरशाही की पैनी नजर

सफेदपोशों के संरक्षण में हुआ सफेद रेत का काला कारोबार

खनन के जिम्मेदार नौकरशाहों पर अब कार्यवाही की तलवार

DM गोंडा कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली के आदेश पर अवैध खनन चलाया हंटर


गोण्डा लोकसभा सीट के भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा की गयी जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में हुये अवैध बालू खनन की शिकायत


गोण्डा । जिले के जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने आज राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली के आदेश पर अवैध खनन के 43 दोषियों से 212 करोड़ जुर्माने की रकम वसूलने के आदेश दिये है l

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार , गोण्डा लोकसभा सीट के भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा की गयी जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में हुये अवैध बालू खनन की शिकायत एन जी टी ने गत 24 जुलाई को वाद निस्तारित कर जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी मिले 43 लोगों से कुल 212 करोड़ की धनराशि वसूलने के आदेश संबंधित अधिकारियो को दिये है l
गौर तलब है कि अवैध खनन के मुख्य आरोपी हाफिज अली की बारह करोड़ की सम्पत्ति पूर्व में जिला प्रशासन कुर्क कर चुका है lविभागीय अधिकारियों के अनुसार , दोषियों से वसूली के साथ साथ उनकी चल अचल सम्पत्ति भी कुर्क करने की प्रकिया भी की जा रही है l

Share this story