मँहगी पड़ी दावत , फ़ूड प्वाइजनिंग से 3 दर्जन से ज्यादा लोग हुए बीमार

मँहगी पड़ी दावत , फ़ूड प्वाइजनिंग से 3 दर्जन से ज्यादा लोग हुए बीमार

हर किसी को अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए

बाराबंकी-उमस भरी गर्मी और बारिश में हर किसी को अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए नही तो यह खाना आपको भारी पड़ सकता है । कुछ ऐसा ही हुआ है बाराबंकी जनपद में जहाँ एक दावत में खाना खाने से 3 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए । आनन फानन में इन बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहाँ उन सभी का इलाज चल रहा है ।

मामला बाराबंकी जनपद के सिरौलीगौसपुर तहसील के किठुरी गाँव का है । जहाँ के रहने वाले रफीक के घर पर शादी के बाद होने वाली चौथी की दावत थी । इस दावत में रफीक के रिश्तेदारों के साथ गांव के काफी लोग शामिल थे । इस दावत में खाना खाने के बाद से लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गयी और उनकी गलत बिगड़ने लगी । मामला गम्भीर होता देख वहाँ के ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी । मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आयी जहाँ उनका इलाज चल रहा है ।

स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल डाक्टर ने हमें बताया कि शाम के समय फोन द्वारा उपजिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग को ग्राम प्रधान द्वारा फ़ूड प्वाइजनिंग की जानकारी दी गयी । जिसके बाद डॉक्टरों की टीम बनाकर विभाग ने मौके पर भेजा । बीमार लोगों की हालत देखते हुए उन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों की टीम की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है और अब बीमार लोगों में काफी सुधार देखा जा रहा है ।

सौ बात की एक बात कि दावत में बुलाना और जाना एक सामाजिक सरोकार है मगर भीषण गर्मी में खान - पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है नहीं तो यही दावत गम्भीर बीमारी का कारण बन कर जानलेवा भी हो सकती है ।

Share this story