अचानक जेल में पहुचे अधिकारी और ढूंढने लगे संदिग्ध चीज

अचानक जेल में पहुचे अधिकारी और ढूंढने लगे संदिग्ध चीज

बाराबंकी - शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आज जिला जेल में औचक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के नेतृत्व में अचानक जिला कारागार पहुंची टीम देखकर हड़कम्प मच गया ।

तकरीबन डेढ घंटे तक चले निरीक्षण में टीम को जेल के अंदर कोई भी असंवैधानिक वस्तु नही मिली । इस दौरान सभी बैरकों का बारीकी से मुआयना किया गया ।

बीते दिनों बागपत जेल में हुई माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद शासन ने जेलों पर सतर्कता बढा दी है । आये दिन जेलों में छापेमारी की जा रही है । इसी कड़ी में आज बाराबंकी जिला जेल में भी छापेमारी हुई । जिलाधिकारी उदयभान त्रिपाठी और पुलिस कप्तान के नेतृत्व में एडीएम प्रशासन, एसडीएम समेत तमाम अधिकारियों की अचानक पहुंची टीम को देख कारागार में हड़कम्प मच गया । टीम ने सभी बैरकों का बारीकी से मुआयना किया । प्रशासन की मानें तो फिलहाल किसी भी बैरक में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नही मिली । जिलाधिकारी ने जेल सुपरिन्टेन्डेन्ट को निर्देशित किया कि जेल में पूरी तरह अनुशासन बनाये रखा जाय । बंदियों और बंदी रक्षकों पर पूरी नजर रखी जाय ।

Share this story