IAS captain डीएम गोण्डा ने यातायात नियमों का उलंघन कर, जिले में बने चर्चा का विषय

IAS captain डीएम गोण्डा ने यातायात नियमों का उलंघन कर, जिले में बने चर्चा का विषय

हर साल कटता रहा है बांध
गोण्डा (एच पी श्रीवास्तव ) -काम से ज्यादा अपने कार्यशैली के चलते चर्चा में बने रहने वाले डीएम गोण्डा एक बार फिर से चर्चा में हैं ।रिंग बांध का दौरा बाइक से करने के कारण कुछ ही देर में खासकर सोशल मीडिया में चर्चा में आ जाने वाले डीएम गोण्डा पर बिना हेलमेट बाईक चलाने की आलोचना भी शुरू हो गई है ।
यह स्थिति तब है जब लोगों को हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट के लिए जागरूक किया जा रहा है । लोगों का कहना यह भी है कि जब जिले का मुखिया ही कानून तोड़कर फ़ोटो सेशन कराता है तब किस प्रकार के जागरूकता की उम्मीद की जा सकती है ।
गोण्डा अभिशप्त है हर साल बाढ़ आती है रिंग बांध बनता है हर साल कटता भी है जनता वहीं की वही है लेकिन इस बांध से जुड़े अधिकारी भले ही मालामाल होते रहे है इस बंधे का कोई स्थायी इलाज अभी तक नही मिला है ।

उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी पर बने अस्थाई रिंग बांध व तटवर्ती इलाके का मोटरसाइकिल से दौरा करने के बाद मीडिया को बताया कि घाघरा नदी खतरे के निशान से करीब 15 सेमी ऊपर बहकर आसपास के इलाको में जल फैलाव कर रही है l जबकि ऐल्गिन चरसड़ी तटबंध के नवनिर्मित रिंग बांध के कारण तेज बहाव अधिकांश बाढ़ प्रभावित गांवों में अभी नही पहुंच सका है l
उन्होने बताया कि पिछले वर्ष नदी के इसी प्रकार रौद्र रूप धारण करने के कारण बांध टूटने से भारी तबाही आई थी जबकि इस बार नये बांध के कारण नदी की धारा नकहरा गांव को प्रभावित कर फैल रही है l उन्होने कहा कि नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से हो रही कटान से तटबंध को खतरा उत्पन्न हो सकता है l इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन हर स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है lजिलाधिकारी ने कहा कि यदि अस्थाई रिंग बांध के कारण इस बार घाघरा तबाही मचाने में नाकाम रही तो जिले के दो अधिकारियों को मुख्यमंत्री से सम्मानित कराया जायेगा l
हालांकि एक वर्ग ऐसा भी है जो डीएम द्वारा अंदर तक जाकर स्थिति को देखने पर और अधिकारियों को प्रोत्साहित करने की तारीफ भी कर रहा है ।

Share this story