दांतों और मसूड़ों की प्रॉब्लम को दूर करने के घरेलू उपाय

दांतों और मसूड़ों की प्रॉब्लम को दूर करने के घरेलू उपाय

दांतों में दर्द या ब्रश करते वक्त खून आता है तो फिटकरी वाले पानी से कुल्ला करें।

डेस्क-सुबह उठते ही लोग ब्रश करते हैं, ताकि मुंह में जमा बैक्टीरिया आसानी से दूर हो सकें। लेकिन कई बार ब्रश करते वक्त मुंह से खून निकलने लगता है, जिसे पर हम लोग ध्यान नही देते हैं |

ब्रश करते वक्त दांतों से खून निकलने का मतलब है कि मसूड़ों में सूजन हैं लेकिन आपके की यह लापरवाही गंभीर समस्या का रूप ले सकती हैं। इसलिए अगर आपके दांतों से भी ब्रश करते हुए खून निकलता है तो आप इसका तुरंत इलाज शुरू कर दें।

चलिए जानते है दांतों में दर्द के लिए घरेलू उपाय


लौंग का तेल

  • किसी सख्त चीज को खाने या ब्रश करते वक्त मसूड़ों से खून निकल रहा है रूई को लौंग के तेल में डुबोकर मसूड़ों और दांतों में लगाएं।
  • थोड़ी देर बाद हल्के गुनगुने पानी से मुंह साफ करें।
  • अगर तेल नहीं लगाना चाहते तो दिन में कम से कम दांतों के नीचे लौंग चबाकर रखें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

सरसों का तेल

  • लौंग की तरह सरसों भी मसूड़ों के लिए काफी फायदेमंद होती हैं।
  • रात को सोने से पहले 1 चम्मच सरसों के तेल में चुटकीभर नमक मिलाकर दांतों और मसूड़ों की मसाज करें।
  • कुछ ही दिनों में मसूड़ों से खून निकलना बंद हो जाएगा।

होठों की देखभाल के लिए आपनाए ये टिप्स

फिटकरी

  • अगर दांतों में दर्द या ब्रश करते वक्त खून आता है तो फिटकरी वाले पानी से कुल्ला करें।
  • फिटकरी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं, जो खून रोकने की क्षमता रखते हैं।

मानसून में Food Poisoning से बचने के उपाय
नमक

  • दिन में कम से कम 1 बार नमक के पानी से कुल्ला करें।
  • इससे दर्द दूर होगा और दांतों व मसूड़ों में इंफैक्शन का खतरा भी कम होगा।

Share this story