स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रभारी मंत्री ने लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, किया जागरुक

बाराबंकी - हरख बलॉक के सभागार में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान पहुंचे।

इस मौके पर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए दारा सिंह चौहान ने लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम में बाराबंकी की सांसद प्रियंका सिंह रावत, विधायक उपेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव और खंड विकास अधिकारी अनूप सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम में दारा सिंह चौहान ने कहा कि हम सब का उद्देश्य है कि भारत स्वच्छ रहे और प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो। दारा सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के संकल्पों को पूरा करने में दिन-रात लगे हुए हैं और गांव हो या शहर सरकार ने सभी जगह सफाई के लिए संकल्प लिया है। सरकार ने इसके लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए साफ कहा है कि इसमें कोताही करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this story