बरसात के मौसम में घर को सीलन प्रूफ बनाने के लिए अपनाएं ये tips

बरसात के मौसम में घर को सीलन प्रूफ बनाने के लिए अपनाएं ये tips

बरसात के मौसम में घर की सुदंरता खराब होने के साथ परिवार की हेल्थ को भी नुकसान होता है|

डेस्क-बरसात के मौसम में घर की दीवारों, छतों के किनारों, किचन या फिर बाथरूम में सीलन नजर आने लगते हैं। सीलन के कारण घर में से बदबू आने लगती है और इससे बीमारियां फैलने का डर बना रहता है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस Shilpa Shetty साड़ी पहन रैंप पर उतरी

इससे घर की सुदंरता खराब होने के साथ परिवार की हेल्थ को भी नुकसान होता है। इस समस्या को दूर करना आसान काम नही है लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर आप इस झंझट से छुटकारा पा सकते हैं।

चलिए जानते हैं बरसात के मौसम में घर को सीलन और फंगस से बचाने के कुछ टिप्स

  • किसी भी तरह की पानी की लीकेज को ठीक करवा लें।
  • मैटल की खिड़कियों व दरवाजों को जंग से बचाने के लिए उनपर पेंट करवाएं।
  • किचन और अलमारी की शैल्फस पर पेपर बिछाकर सामान रखें। इससे नमी उन चीजों तक नहीं पहुंचेगी।
  • कमरों में कार्पेट न बिठाएं। उसे किसी प्लास्टिक शीट में रोल करके एक साइड रख दें।
  • लकड़ी का फर्नीचर हो या घर के खिड़की-दरवाजे, बारिश के कारण फूल ही जाते हैं।
  • इससे उन्हें खोलना-बंद करना भी मुश्किल हो जाता है।
  • इससे बचने के लिए उनपर वैक्स-पॉलिश करवाएं।
  • बरसात में मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए पानी में सेब का सिरका मिलकार फर्श में पोछा लगाएं।
  • सोने से पहले बाथरूम और टॉयलेट के कोनों में ब्लीचिंग पाउडर का छुड़काव करें। इससे सीलन की बदबू और फंगस सुबह तक दूर हो जाएगी।
  • सभी होम-अप्लायंसिज की सफाई करके उन्हें हमेशा अनप्लग रखें। नंगे पांव कभी इन्हें न चलाएं। इसके अलावा बरसात के मौसम में इन्हें वॉटर-प्रूफ कवर से ढककर रखें और कटी हुई वायर को भी रिपेयर करवा लें।
  • लैदर की चीजों को बारिश से पहले ही पैक करके रख दें। अलमारी, पेटी या सूटकेस में फिनॉयल व कपूर की गोलियां रख दें।
  • जब भी धूप निकलें गद्दे, चादरें, तकिए और कुशन आदि धूप में रखें। इससे सीलन की बदबू दूर हो जाएगी।
  • चीनी और नमक को गिलास-जार में रखें। कुकीज, नमकीन, चिप्स आदि ब्लॉटिंग पेपर में लपेट कर कंटेनर में रखें।
  • सब्जियों को धोकर जिप-लॉक पाऊच में डालकर ही फ्रिज में स्टोर करें। इससे वह बारिश के मौसम में भी फ्रैश रहेगी।
  • गेंहू, चावल और दालों के डिब्बों में एक कपड़े की पोटली में सूखी नीम की पत्तियां व कपूर डालकर ढक्कन अच्छे से बंद करें। इससे उसमें कीड़ें नहीं पड़ेंगे।

सावन में क्यों लगाई जाती है मेहंदी

Share this story