पालीथिन बांध कर बचाई जा रही रेलवे स्टेशन की मशीन भीग रहे रेलवे कर्मचारी

पालीथिन बांध कर बचाई जा रही रेलवे स्टेशन की मशीन भीग रहे रेलवे कर्मचारी
  • बुढ़वल रेलवे स्टेशन का बुरा हाल,
  • पॉलीथीन बांधकर मशीनों को बारिश के पानी से बचा रहे हैं अधिकारी,
  • ट्रेनों का आवागमन हो सकता है फेल

 बाराबंकी का बुढ़वल रेलवे स्टेशन दुर्दशा का शिकार है। बारिश ने रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों की मुसीबत बढ़ा रखी है। रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी पॉलीथीन बांधकर किसी तरह मशीनों को बचाकर काम करने को मजबूर हैं।

बुढ़वल रेलवे स्टेशन बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में स्थित है। इस स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे का एक जरूरी स्टेशन माना जाता है। जानकारी के मुताबिक बुढ़वल रेलवे स्टेशन से होकर रोजाना करीब 100 सवारी और माल गाड़ियां गुजरती हैं। इनमें से कई ट्रेनों का तो बुढ़लव में स्टॉपेज भी है। लेकिन फिर भी इस स्टेशन की बिल्डिंग जर्जर अवस्था आखिरी सांसे ले रही है। आलम ये है कि सिर्फ दो दिन की बारिश में ही स्टेशन के सारे कमरों में लगातार पानी टपक रहा है। स्टेशन पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी पॉलीथीन बांधकर किसी तरह खुद को और मशीनों को बचा रहे हैं।

 बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर का कमरा तो कई जगहों से टपक रहा है। कमरे की हालत ये है कि यहां पॉलीथीन बांधकर यहां काम किया जा रहा है। क्योंकि पानी से अगर स्टेशन पर लगी मशीनों में कोई खराबी आई तो सबसे पहले सिग्नल सिस्टम पूरी तरह से फेल हो जाएगा और इसका ट्रेनों के संचालन पर बुरा असर पड़ेगा। आपको बता दें कि बुढ़वल रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग की मरम्मत के लिए यहां तैनात अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने कई बार पत्र भी लिखा लेकिन अब तक इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया।-

बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर प्रताप नारायण के मुताबिक बारिश के चलते हम लोग पॉलीथीन बांधकर काम करने को मजबूर हैं। प्रताप नारायण ने बताया कि पिछले साल भी बारिश में पानी में यहां पानी टपक रहा था और इस बार भी वही हालत है। पानी पड़ने यहां लगीं मशीनें फेल हो सकती हैं जिससे ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो जाएगा। हम लोगों ने कई बार अपने अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी, जिसपर हमें स्टेशन को सही कराने का आश्वासन दिया गया है।

 

Share this story