Skin प्रॉब्लम को दूर करता है चावल का पानी जाने कैसे

Skin प्रॉब्लम को दूर करता है चावल का पानी जाने कैसे

Skin प्रॉब्लम को दूर करने के लिए चावल का पानी बहुत अच्छा माना जाता है |

डेस्क-चावल का पानी ब्यूटी के लिए बहुत लाभकारी है। लोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करते हैं।जिससे Skin की प्रॉब्लम दूर हो जाती है |

इससे स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर करने के लिए इसे अलग-अलग तरीके से पैक,स्किन टोनर आदि की तरह यूज किया जाता है।

नेचुरल ग्लो के साथ-साथ इससे त्वचा हैल्दी भी रहती है। चावल के पाउडर का इस्तेमाल स्क्रब की तरह भी किया जाता है। फेस की कुदरती रंगत बढ़ाने के लिए आप भी कैमिकल फ्री इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल-

पानी में चावल को 10-15 मिनट के लिए भिगोए। जब यह पानी सफेद रंग का हो जाए तो इसके बाद इस पानी को निकाल कर इससे चेहरा धोएं।

आइये जानते है कि Skin प्रॉब्लम को कैसे दूर करता है चावल का पानी

डलनेस की समस्या

  • फेस की डलनेस से छुटकारा पाने के लिए चावल का पानी बैस्ट है।
  • इसके लिए आप बिना चावल उबाले भी इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।


स्किन टोनर

  • चावल का पानी बहुत अच्छा और नेचुरल स्किन टोनर है।
  • इससे स्किन स्मूथ और ग्लोइंग हो जाती है। हर रोज इस टोनर से फेस साफ करें।


पोर्स करें टाइट

  • खुले पोर्स को टाइट करने के लिए भी चावल का पानी बैस्ट है।
  • इसे इस्तेमाल करने के लिए चावल के पानी में रूई भिगोकर चेहरे पर लगाएं।
  • इसके बाद फेस क्लीन करें।

एग्जिमा से राहत

  • पानी में चावल को उबाल कर इस पानी को ठंड़ा कर लें।
  • इसके बाद चावल के पानी को ठंड़ा करके इसे एग्जिमा वाली जगह को धोएं।

Share this story