जब सत्ता इन दलों के पास थी और देश बदहाल होता रहा तो अब यही दल सत्ता पाकर ,क्या नया कर देंगे

जब सत्ता इन दलों के पास थी और देश बदहाल होता रहा तो अब यही दल सत्ता पाकर ,क्या नया कर देंगे

सिर्फ़ सत्ता पाने के लिए मौक़ा परस्त राजनीतिक गठबंधनों को जनता ज़रूर नकारे - लोक गठबंधन पार्टी

डेस्क - लोक गठबंधन ने मौक़ा परस्त राजनीतिक दलों द्वारा सिर्फ़ एन केन प्रकारेण सत्ता हथियाने के लिए चुनाव से पहले किए जानेवाले गठबंधनो को अनैतिक एवं बेमानी बताते हुए कहा कि इन दलों द्वारा जाति , धर्म , और काले धन के बूते पर वर्षों से अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकनेके चलते ही आज देश की जनता बदहाली , बेइमानी , ग़रीबी , आशिक्षा से ग्रस्त है।
प्रवक्ता ने कहा कि यह सभी दल नाक तक बेइमानी में डूबे हुए हैऔर सभी एक दूसरे को ख़ुद से ज़्यादा बेईमान बता कर जाति धर्म का प्रयोग करके सत्ता हथियाते रहे और जनता को लूटते रहे । प्रवक्ता ने देश की इस बदहाली के लिए इन सभी दलों से सवाल पूँछा कि जब सत्ता इन दलों के पास थी और देश बदहाल होता रहा तो अब यही दल सत्ता पाकर ,क्या नया कर देंगे यह बता पाने की स्थिति में कोई भी दल नहीं है । इन दलों का एकमात्र ध्येय यह है कि पहले की तरह ही जनता को बेवक़ूफ़ बनाकरसत्ता हासिल की जाए और उसके लिए यह सभी दल किसी भी स्तर तक अनैतिक समझौते करने को तैयार है।
प्रवक्ता ने सभी दलों के नेताओं से यह सवाल पूँछा कि क्या उनके पास ऐसा कोई कार्यक्रम है जिसके बूते पर वह देश के विकास करने का दावा कर रहेहै। प्रवक्ता ने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दल ग़रीबों के हितैषी होने का दावा करते रहे हैं तो आज भी देश की ३० प्रतिशत आबादी ग़रीब क्यों है, क्या हुआ ग़रीबी हटाओ नारे का , क्या हुआ किसानो के हितैषी होने के नारों का ।
प्रवक्ता ने देश की जनता का आवाहन करते हुए कहा कि समय आ गया है कि ऐसे सभी बेईमान, अवसरवादी , जनविरोधी दलों को पराजित करकेईमानदार , कर्मठ, एवं सक्षम नेतृत्व वालh लोक गठबंधन पार्टी को पूरा समर्थन देकर देश की राजनीति को जाति , धर्म , काले धन और बाहु बल से मुक्तकिया जाए ।

Share this story