खूबसूरत फेस पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

खूबसूरत फेस पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

रात को सोने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह साफ करके विटामिन ई युक्त मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।

डेस्क- पूरे दिन खूबसूरत दिखने के बावजूद भी महिलाओं को सुबह उठते के बाद बहुत-सी ब्यूटी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। हर लड़की चाहती है कि वह पूरे दिन खूबसूरत दिखे |

खूबसूरत फेस पाने के लिए अपनाये ये tips

सोने से पहले ये काम जरुर करे

  • रात में सोने से पहले कम से कम 5 मिनट अपने लिए जरूर निकालें।
  • रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करके विटामिन ई युक्त मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।
  • अगर आप रात को फेस पर लोशन या मॉइस्चराइजर लगाएंगी तो सुबह उठने के बाद भी आपका चेहरा चमकदार लगेगा।

खूबसूरत पलकें और भौंहें

  • रात को सोने से पहले अपनी पलकों और भौंहों पर अच्छी तरह से जैतून का तेल लगाएं।
  • इसका रोजाना इस्तेमाल आपकी पलकों और भौंहों को घना बना देगा।

सुबह चेहरा धोना

  • सुबह उठने के तुरंत बाद फेसवॉश से चेहरा धो ले ।
  • इससे आपका मेकअप सारा टिका रहेगा और आप फ्रैश भी महसूस करेंगे।


रात में अच्छी नींद ले

  • अगर आप रात को अच्छी नींद लेंगी तो सुबह उठने के बाद भी आपका फेस ग्लो करेगा।
  • पूरी नींद लेने के लिए रात को 10 मिनट के लिए ध्यान लगाएं।
  • सोने से पहले चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक न पीएं।
  • इसके अलावा रात सोने से पहले अगर आप गर्म पानी से स्नान करेंगी तो आपको चैन और सुकून भरी नींद मिलेगी और सुबह उठने के बाद आपका चेहरा खिला-खिला रहेगा।

गुलाबी होंठ

  • गुलाबी होंठ पाना कोई मुश्किल काम नहीं है।
  • रात में सोने से पहले लिप स्क्रब से अपने होंठों की सफाई करें।
  • इससे होंठों की सारी डेड स्किन निकल जाएगी और रक्त संचार भी तेजी से होगा।
  • होंठों पर स्क्रब करने के बाद लिप बाम लगाना न भूलें।
  • इससे सुबह उठने के बाद भी आपके होंठ खूबसूरत और मुलायम दिखेंगे।

जाने किन कारणों से महिलाओं की नींद नहीं हो पाती पूरी

Share this story