क्या आपने कभी सोचा है,की रिटायमेंट के लिए 60 साल की ही उम्र क्यों

क्या आपने कभी सोचा है,की रिटायमेंट के लिए 60 साल की ही उम्र क्यों

जल्दी रिटायरमेंट के लिए आप सबसे पहले अपने खर्चों का हिसाब लगना चाहिए|

डेस्क-रिटायरमेंट की प्लानिंग जितनी जल्दी हो, उतनी जल्दी शुरू कर देनी चाहिए,क्योंकि आपकी आर्थिक लक्ष्यों में सबसे पहला लक्ष्य आपका रिटारमेंट का ही होना चाहिए।


लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, की रिटायमेंट के लिए 60 की ही उम्र क्यों? अगर आपको 60 से पहले रिटायर होना हो तो?

आपको हम बताएंगे की कैसे आप जल्दी रिटायरमेंट से सुकून की जिन्दगी जी सकते हैं

  • जल्दी रिटायर के लिए आप सबसे पहले अपने खर्चों का हिसाब लगना चाहिए|
  • खर्चों का हिसाब बनाते समय महंगाई का ध्यान रखें।
  • अपने कर्ज जल्दी चुकाने की कोशिश करें।
  • रिटायरमेंट के लिए निवेश जल्दी शुरु करें।
  • एसआईपी के जरिए म्युचुअल फंड में निवेश करें।
  • कमाई बढ़ने के साथ एसआईपी की रकम बढ़ाते रहें ताकि रिस्क और रिटर्न के बीच बैलेंस जरुर रहें।


करे म्युचुअल फंड्स में निवेश लेकिन क्यों

  • बाजार से जुड़े रहना फायदेमंद है।
  • म्युचुअल फंड्स में निवेश में पारदर्शिता बनी रहती है और पैसा मैनेज करने में सहूलियत भी होती है।
  • साथ ही म्युचुअल फंड्स में टैक्स पर फायदा भी मिलता है।

अक्सर ये प्रश्न पूछा जाता है

एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड में 500 रुपये प्रति महीने, 25 साल के लिए 1500 रुपये प्रति महीने का निवेश करना है। साथ ही - स्टार हेल्थ पॉलिसी ली है, सम एश्येर्ड 3 लाख है। रिटायरमेंट के लिए 70 लाख रुपये चाहिए। किन म्युचुअल फंड्स में निवेश सही ?म्युचुअल फंड पर रिटर्न का हिसाब कैसे करें ?

जिसका जवाब ये है

  • 30,000 रुपये प्रति महीने के खर्च के हिसाब से रिटायरमेंट पर करीब 13.67 लाख रुपये सालाना की जरूरत होगी।
  • रिटायरमेंट के लिए कुल 3.2 करोड़ होने चाहिए।
  • इसके लिए डाइवर्सिफाइड इक्विटी फंड में 17,000 रुपये प्रति महीने का निवेश करना होगा।
  • सालाना 12 फीसीद रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। फिलहाल क्षमता के हिसाब से निवेश करें।
  • आय बढ़ने पर निवेश बढ़ाएं।
  • फ्लोटर हेल्थ पॉलिसी लें जिसमें आपको और आपके माता-पिता को कवर मिलेगा।
  • आप बिड़ला सनलाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड, यूटीआई इक्विटी फंडऔर आईसीआईसीआई प्रू फोकस्ड ब्लूचिप फंड में निवेश कर सकते है।

खूबसूरत फेस पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स


Share this story