सगे भाई के घर में ही कर दिया हाथ साफ, चोरी के माल समेत गिरफ्तार

सगे भाई के घर में ही कर दिया हाथ साफ, चोरी के माल समेत गिरफ्तार

बाराबंकी -नशे के खर्च और जुये में हारी हुई रकम की उधारी चुकाने के लिये एक युवक ने अपने सगे भाई के ही घर हाथ साफ कर दिया ।

तकरीबन हफ्ते भर पहले जब घर में कोई नही था इस शातिर भाई ने मौका देखकर घर से करीब ढाई लाख के जेवरात चोरी कर लिये । घर से हुई चोरी से परेशान पीड़ित भाई ने जब अपने स्तर से पड़ताल शुरू की तो उसे अपने सगे भाई पर ही चोरी का अंदेशा हुआ लिहाजा कोतवाली में उसने भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । पुलिस ने जब आरोपी युवक को पकड़ा तो चोरी का खुलासा हो गया । आरोपी के पास से करीब 2 लाख रुपयों का चोरी गया माल और आठ हजार नकदी बरामद हुआ ।

बताते चलें कि नगर कोतवाली के मखदूमपुर के रहने वाले आनन्दवर्मा तकरीबन एक हफ्ते पहले किसी काम से घर से बाहर गये थे । घर में उनके छोटे भाई रोहित वर्मा के सिवा कोई नही था । वह जब वापस आये तो घर से सोने की चेन , मंगल सूत्र ,सोने की अंगूठी लाकेट, पायल समेत तमाम कीमती जेवरात गायब मिले । घर में हुई चोरी से आनन्द के पैरों तले जमीन खिसक गई । घर में केवल उसका भाई रोहित ही था । उसका शक रोहित पर जा रहा था लेकिन सगा भाई होने के चलते वह झिझक भी रहा था लिहाजा उसने अपने स्तर से पड़ताल शुरू की तो उसका शक सही निकला । आखिरकार आनन्द ने नगर कोतवाली में अपने सगे भाई रोहित के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया । आज सुबह पुलिस ने रोहित को नाका सतरिख से गिरफ्तार कर लिया । रोहित के पास से पुलिस ने चोरी का करीब सवा दो लाख रुपये कीमती मालN और आठ हजार रुपये नकद बरामद कर लिया । आरोपी रोहित ने बताया कि नशे के खर्च के लिये और जुए में हारी हुई रकम की उधारी चुकाने के लिये उसे चोरी करने के लिये अपने भाई से अच्छा कोई ठिकाना नही सूझा लिहाजा जब घर में कोई नही था उसने चोरी कर ली ।

Share this story