सक्षम संस्था ने किया नेत्रदानी परिवार का सम्मान

सक्षम संस्था ने किया नेत्रदानी परिवार का सम्मान

सीतापुर - सक्षम संस्था के प्रयास से सीतापुर शहर में नेत्रदान के क्षेत्र में जागरूकता आई है। निश्चित ही इस जागरूकता से यह शहर आने वाले सालो में नेत्रदान के क्षेत्र में कीर्तिमान बनायेगा। साथ ही वह परिवार जिनके प्रियजन नेत्रदान करके अमर हो गये। सदैव गर्व की दृष्टि से देखे जाएंगे।

यह बात डाक्टर राज किशोर टण्डन ने नेत्रदानी गंगा देवी अग्रवाल पत्नी बृज मोहन अग्रवाल के परिजनों को सम्मानित करते हुए कही। सक्षम संस्था के मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों श्रीमती गंगा देवी अग्रवाल का बीमारी के चलते निधन हो गया था। मृत्यु पश्चात उनका नेत्रदान करवाया गया। बुधवार को गगन होटल में पगड़ी रस्म के उपरान्त सक्षम संस्था के अध्यक्ष संदीप भरतिया, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, सुभाष अग्निहोत्री, विकास व अक्षत अग्रवाल ने उनके परिजनों बृज मोहन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विशाल, रिंकू, आंशू, आलोक आदि को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष संदीप भरतिया ने कहा कि ऑखे प्रकृति की अनमोल देन है, अगर हमस ब नेत्रदान को आगे बढाते रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब सीतापुर में कोई नेत्रहीन कार्निया की कमी की वजह से अधंत्व का अभिशाप भोगने के लिए विवश होगा। महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सभी को इस सुन्दर संसार को देखने का अवसर प्राप्त होना चाहिए। सुभाष अग्निहोत्री ने वहां मौजूद सभी लोगों को नेत्रदान का संकल्प करवाया। उन्होंने बताया कि संस्था अब तक 168वां नेत्रदान करवा चुकी है। अक्षत अग्रवाल ने बताया कि लोगों के मन में पहले पौराणिक बातो का असर किये हुए था, जो अब कम होता जा रहा हे। नेत्रदान के प्रति लोग लगातार आगे आने लगे है। इस अवसर पर पवन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अंकित, मनीष जैन, जीवेश साहनी, गुड्डू मेहरोत्रा, राजकुमार अग्रवाल, बबलू अवस्थी आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story