इश्क का क़त्ल करता तलाक़, हलाला फिल्म हुई रिलीज

इश्क का क़त्ल करता तलाक़, हलाला फिल्म हुई रिलीज

हलाला फिल्म को बनाने के लिए फिल्म डायरेक्टर प्रांजल सिंह ने इस प्रथा के हर पहलु को बहुत बारीकी से अध्ययन करके इस फिल्म को प्रस्तुत किया है |

डेस्क-हलाला फिल्म की पटकथा मुस्लिम समाज के एक प्रथा पर आधारित है जो की वास्तविकता में एक प्रेम कथा पर समर्पित है और काल्पनिक है|इस फिल्म के डायरेक्टर और लेखक प्रांजल सिंह हैं और फिल्म प्रोड्यूसर नमिता चौबे हैं |

नमिता चौबे ने इस फिल्म को सफलतम फिल्म बनाने का पूरा सहयोग दिया चाहे वो आर्थिक सहयोग हो या युवाओं को निजी जीवन में परेशानियों को दूर करने और सक्षम बनने में हो, उनका मानना है की महिलाओं के समस्याओं, सशक्तिकरण और सुरक्षा पर आधारित फिल्म बनाने के हमेशा उत्साहित और तत्पर रहती हैं इसलिए इस फिल्म को बनाने में अपना दिलचस्पी दिखाई | वो ना सिर्फ युवाओं के फिल्म के निर्देशक हैं बल्कि युवाओं को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन भी किया|

इस फिल्म युवा काफी खुश और संतोषजनक है

  • इस फिल्म से जुड़े सभी युवा उनके साथ काम करके काफी खुश और संतोषजनक हैं |
  • युवाओं का मानना है की ऐसी आशावादी और ममतामयी महिला के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा और यादगार अनुभव प्राप्त हुआ |
  • उनके साथ भविष्य में फिर से काम करने की इच्छा रखते हैं |
  • इस फिल्म में एक जानेमाने मशहूर बॉलीवुड अभिनेता जोय सेनगुप्ता हैं वो बहुत से बंगाली फिल्म और थिएटर जगत में भी मशहूर और सक्रीय हैं|
  • वो हेट स्टोरी जैसी बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके हैं|
  • बहुत से मशहूर हॉलीवुड फिल्मो में जैसे कैप्टेन अमेरिका और अवेंजर्स के सीरीज में , एंट मैन ,स्पाइडर मैन फिल्मों में एक्टर क्रिस इवांस के संवाद का हिंदी भाषा में डबिंग आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं|

लोगो को हलाला फिल्म के जरिये करना है जागरूक प्रांजल सिंह

  • अभिनेता जोय सेनगुप्ता का कहना है की इस फिल्म की कहानी बहुत रोचक और सामाजिक मुद्दों पर है, और एक युवा डायरेक्टर के साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा |
  • प्रांजल सिंह का यह पच्चीसवां शार्ट फिल्म है , उनकी एक अलग पहचान है वो सामाजिक विषयों और समस्याओं पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं |
  • पटना से मुंबई आने का उद्देश्य हमेशा से सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने का रहा है ताकि लोगो को फिल्म के जरिये जागरूक कर सके |
  • उन्होंने बूढ़े लोगों और महिलाओं पर भी फिल्म बनाया हैं |
  • इस फिल्म को बनाने के लिए फिल्म डायरेक्टर प्रांजल सिंह ने इस प्रथा के हर पहलु को बहुत बारीकी से अध्ययन करके इस फिल्म को प्रस्तुत किया है |
  • उनकी फिल्म हलाला ईआईपीएल प्रोडक्शन बैनर के अंडर बन रही है |

Blood में आयरन की कमी के क्या है लक्षण

तीन तलाक़ , हलाला और बहुविहाह एक बहुचर्चित संवेदनशील विषय रहा है

  • राजनितिक और मीडिया क्षेत्र में बीते कुछ सालों से तीन तलाक़ , हलाला और बहुविहाह एक बहुचर्चित संवेदनशील विषय रहा है
  • इसलिए यह फिल्म वर्तमान समय में बहुत मायने रखता है |
  • फिल्म डायरेक्टर प्रांजल सिंह का कहना है की उन्होंने यह फिल्म अपने गुरू राजीव रंजन चौबे के मार्गदर्शन और प्ररेणा से बनाया है और अपने गुरुजी को ही इस फिल्म का श्रेय देते हैं |
  • उनके गुरूजी ने कहानी के हर मोड़ पर और हर सीन पर उन्होंने मार्गदर्शन किया और कहानी उत्कृष्ट बनाया |
  • गुरूजी ने इस फिल्म से जुड़े हर क्षेत्र के युवाओं को उनके गुण क्षमता को परखा और निखारने का सहयोग और समर्थन किया |
  • हर युवा के काम को निरंतर निरिक्षण और अवलोकन किये हैं और काम को सुनियोचित रूप से पूर्ण होने पर युवाओं का सराहना करके मनोबल बढ़ाते रहे हैं |
  • वो हर महत्वाकाँक्षी युवाओं को अपना पूरा आगे बढ़ाने में और सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं |

फिल्म के सारे सीन मुंबई में हुए है

  • पटना की रहने वाली मशहूर अभिनेत्री समिधा भी इस फिल्म में हैं उन्होंने कई सालों से मुंबई में रहकर कई गवर्नमेंट प्रोजेक्ट, कमर्शियल और फीचर फिल्म में काम करके नाम कमाया है |
  • चूँकि यह फिल्म हलाला पर आधारित है तो एक मौलवी का किरदार होना लाज़मी है और यह बहुत ही रुचिकर बात है की इस फिल्म में मौलवी का किरदार निभाने वाले शख्स महबूब खान असल जिंदगी में भी मौलवी हैं |
  • मोहम्मद अतीक ने इस फिल्म का स्क्रिप्ट लिखा है |
  • मौलवी महबूब खान और मोहम्मद अतीक का कहना है की हलाला एक प्रथा नहीं है बल्कि एक सामाजिक दंड है, तीन तलाक़ को बेहद कठिन और दंडनीय बनाने के लिए हलाला का प्रावधान किया गया है |
  • उनका मानना है की हलाला को इस फिल्म में बहुत अच्छे से दर्शाया गया है इसके नियमों को, रिश्तों में आते कड़वाहट को , और हलाला से एक परिवार पर क्या असर होता है इन सभी पहलुओं को खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है |
  • इस फिल्म के सारे सीन मुंबई में फिल्माया गया है |
  • डबिंग आर्टिस्ट श्रीकांत राव ने तक़रीबन पांच किरदारों को अपनी आवाज देकर एक अहम् भूमिका निभाया है और भी डबिंग आर्टिस्ट हैं जैसे की हुसैन अहमद, वीनू और स्वंय समिधा और जॉय सेनगुप्ता हैं |

Share this story