Whatsapp पर Photos और Videos के साथ हो रहा है वायरल

कई मोबाइल में Whatsapp पर आने वाले फोटो, वीडियो, पीडीएफ और अन्य तरह की फाइल अपने आप डाउनलोड होती रहती है।

डेस्क-हैकर इस समय Whatsapp के रास्ते फोन में प्रवेश कर रहे हैं। इमेज और वीडियो के साथ हैकर ऐसे वायरस भेज रहे हैं, जिससे इमेज खोलते ही इसे भेजने वाले को एंड्रॉइड फोन में प्रवेश करने की परमिशन मिल रही है।

जिससे मोबाइल के कॉन्टेक्ट, मैसेज और गैलरी तक एक्सेस की जा सकती है। महाराष्ट्र पुलिस इस तरह के हैकिंग टूल का इस्तेमाल चोर और अपराधियों को पकड़ने के लिए करती रही है।

जानिए गुरुवार को क्या करें और क्या ना करें

Whatsapp इमेज के बैकग्राउंड में होता है अलग से छोटा प्रोग्राम

  • कई मोबाइल में व्हॉट्सएप पर आने वाले फोटो, वीडियो, पीडीएफ और अन्य तरह की फाइल अपने आप डाउनलोड होती रहती है।
  • इससे खतरा यह है कि कोई हैकर अगर कोई इमेज वॉट्सएप पर भेजता है तो वह भी यूजर की बिना परमिशन के डाउनलोड हो जाती है।

WhatsApp पर रोकी जा सकेंगी ,Fake News

कोडिंग वाली इमेज भी हो रही है वायरल

अगर इमेज हैकर द्वारा भेजी गई है तो वह फाइल मोबाइल की हार्ड डिस्क में सेव हो जाती है।दिखने में यह इमेज दिखाई देती है, लेकिन इसके पीछे कुछ छोटे प्रोग्राम होते हैं, जो मोबाइल में प्रवेश करने के बाद बिना यूजर की परमिशन के जो कंटेंट देखना चाहे आसानी से देख लेते हैं।

इस समय सोशल मीडिया में कुछ विशेष कोडिंग वाली इमेज भी वायरल हो रही हैं, यूजर इसे ओपन करने के लिए जैसे ही क्लिक करता है मोबाइल हैंग हो जाता है।इस तरह के संदेश को बफर ओवर फ्लो कहा जाता है यानी इतनी हैवी फाइल वॉट्सएप पर भेज दी जाती है, जिसे ओपन करने के लिए मोबाइल में इतनी रैम और स्पीड नहीं होती है।

  • मोबाइल में संचालित हो रहे सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप में ऑटोमेटिक इमेज और अन्य फाइल ऑन रखने वाले ऑप्शन को डिसेबल करके रखें।
  • एंड्रॉइड फोन में इंटरनेट से ली गई ऐप इंस्टॉल न हो सके, इसके लिए मोबाइल सोर्स में जाकर इसे डिसेबल कर दिया जाए।


Blood में आयरन की कमी के क्या है लक्षण

Share this story