भारत के प्रीमियम Smartphone बाजार का नया खिलाड़ी OnePlus

भारत के प्रीमियम Smartphone बाजार का नया खिलाड़ी OnePlus

OnePlus ने प्रीमियम सेग्मेंट में vivo, Oppo और हुवावे को भी पीछे छोड़ दिया है।

डेस्क-स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारतीय प्रीमियम मोबाइल बाजार में एप्पल जैसी दिग्गज कंपनी को पीछे छोड़ दिया है। साल 2018 की पहली तिमाही में 30,000 रुपये तक के स्मार्टफोन बाजार में OnePlus आगे रहा |

इस मामले में सैमसंग दूसरे और एप्पल तीसरे नंबर पर हैं।2018 का अप्रैल-जून वनप्लस के लिए काफी शानदार रहा। इस माह में वनप्लस 6 ने कंपनी को नए मुकाम पर पहुंचाने में मदद की है।

भारत में ही तैयार होगा OnePlus का Smartphone

  • इसके अलावा ऑफलाइन स्टोर का विस्तार करना भी कंपनी ने लिए काफी फायदेमंद रहा है।
  • वनप्लस इंडिया के जेनरल मैनेजर विकास अग्रवाल का कहना है कि वनप्लस ने 3 साल के भीतर भारतीय बाजार में अपनी पैठ बनाई है।
  • उन्होंने आगे कहा कि साल के अंत तक 10 अन्य ऑफलाइन स्टोर खोले जाएंगे और 4 एक्सपेरियंस सेंटर भी खुलेंगे।
  • अग्रवाल के मुताबिक वनप्लस अपने सभी स्मार्टफोन भारत में ही तैयार करती है।
  • भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन के बाजार में अप्रैल-जून 2018 में वनप्लस की हिस्सेदारी 40% तक रही, जो कि पिछले साल की पहली तिमाही में 9 फीसदी थी।
  • वहीं सैमसंग की प्रीमियम सेग्मेंट में हिस्सेदारी 35 फीसदी और एप्पल की 14 फीसदी है।
  • यह पहला मौका है जब भारतीय बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी इतनी कम हुई है।
  • वनप्लस ने प्रीमियम सेग्मेंट में वीवो, ओप्पो और हुवावे को भी पीछे छोड़ दिया है।
  • वैसे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग और शाओमी की कड़ी टक्कर चल रही है।
  • भारत में 20,000 रुपये तक के मोबाइल बाजार में चाइनीज मोबाइल कंपनियों की हिस्सेदारी 62 % तक हो गई है जो कि साल 2014 में 17 फीसदी थी।

पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के लिए करे घरेलू उपाय


भारत की टॉप 5 स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां

  • सैमसंग- 31.20 फीसदी
  • शाओमी- 21.90 फीसदी
  • वीवो- 13.60 फीसदी
  • वनप्लस- 4 फीसदी

17 मई को मुंबई में लॉन्च हुआ था वनप्लस 6

  • कंपनी ने इसी साल 17 मई को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में वनप्लस 6 को लॉन्च किया है।
  • फोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर के अलावा अमेजॉन इंडिया से भी हो रही है। वनप्लस 6 को रेड, मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक, सिल्क व्हाइट जैसे कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।
  • इसमें 6.28 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
  • डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 मिलेगा, हालांकि कुछ दिनों बाद
  • यूजर्स को एंड्रॉयड पी का बीटा वर्जन मिल जाएगा।
  • OnePlus 6 को पूरी तरह से वाटरप्रूफ है।
  • इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Share this story