मौत के स्टंट पर प्रशासन सतर्क , मौके पर लगवाई गयी पुलिस ।

मौत के स्टंट पर प्रशासन सतर्क , मौके पर लगवाई गयी पुलिस ।

बाराबंकी के जमुरिया नाले के ऊपर बने रेलवे के पुल पर छोटे - छोटे बच्चों द्वारा किये जा रहे मौत के स्टंट की खबर मीडिया में आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है । जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर वहाँ पुलिस का पहरा लगा दिया है । अब कोई भी बच्चा वहाँ स्टंट नही कर पा रहा है ।


बाराबंकी के मुख्यालय पर स्थित जमुरिया नाले पर कुछ बच्चों द्वारा चलती ट्रेन के सामने मौत को दावत देने वाला स्टंट करते हुए एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था जो बेहद खतरनाक था । इस स्टंट की खबर मीडिया में आने के बाद बाराबंकी के जिला प्रशासन सतर्क हो गया है । जिला प्रशासन ने यहाँ इस तरह का जानलेवा करतब न हो इसके लिए एहतियात के तौर पर पुलिस वालों को तैनात कर दिया है ।

पुलिस के लगाए जाने की खबर पर जब हम मौके पर पहुँचे तो यहाँ के स्थानीय निवासी गुड्डू ने बताया कि यहाँ पर कोई दुर्घटना न होने पाए इसके लिए यह सिपाही तैनात कर दिए गए है । जब से सिपाही यहाँ तैनात हुए है लड़के करतब नही कर पा रहे है । यहाँ पर जो दुर्घटना की अफवाह उड़ाई गयी है वह पूरी तरह से गलत है , यहाँ पर कोई भी डूबा नही है बल्कि यहाँ पर बच्चे इकट्ठा ही नही हो पा रहे है ।

मौके पर तैनात सिपाही सुरेन्द्र यादव ने बताया कि इस रेलवे पुल से कुछ बच्चे यहाँ से कूद कर अपना जानलेवा करतब दिखा रहे थे । प्रशासन ने इन बातों का संज्ञान लिया है कि कोई ऐसी दुखद घटना न होने पाए । सुबह नौ बजे से ही हम तैनात है । यहाँ पर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना नही हुई है बल्कि हम खुद यहाँ किसी बच्चे को इकट्ठा नही होने दे रहे है ।

इस मामले में जब हमने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वी.पी.श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि जहाँ पर ट्रेन के आ जाने पर कुछ बच्चे जानलेवा स्टंट कर रहे थे वहाँ कोई अप्रिय घटना ने होने पाए इसके लिए वहाँ पर सिपाही को तैनात कर दिया गया है । दो बच्चों के मरने की जो अफवाह फैलाई गई है वह बिल्कुल निराधार है । जनपद के किसी भी स्थान से बच्चों के डूबने की कोई भी खबर या एनडीआरएफ की तैनाती की खबर की बात पूरी तरह से झूँठ है ।

Share this story