लगे हर-हर बम-बम के नारे और उमड़ पड़े श्रद्धालु

लगे हर-हर बम-बम के नारे और उमड़ पड़े श्रद्धालु
  • सावन का दूसरा सोमवार
  • लोधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालु
  • हर-हर बम-बम के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर

बाराबंकी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान लोधेश्वर महादेवा में सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर शिवभक्त जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से पहुंचे। लोधेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु हर-हर बम-बम के जयकारे लगाकर भोले बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं।

पहले सोमवार के मुकाबले इस बार देवाधिदेव महादेव के दर्शन के लिए और ज्यादा श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस की कई टीमें महादेवा की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर तैनात हैं।

मंदिर परिसर में भी भारी सुरक्षा बल तैनात है जिससे कोई अराजक तत्व किसी तरह की कोई गड़बड़ी न कर सके। महादेवा के दर्शन के लिए रविवार की शाम से ही भारी संख्या में श्रद्धालु हर-हर बम-बम के जयकारे लगाते हुए पहुंचने लगे थे जो सिलसिला आज देर रात श्रृंगार आरती तक जारी रहेगा।

कानपुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, बस्ती, फैजाबाद समेत दूर-दूर के जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वह भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए रात से ही मंदिर परिसर की लाइनों में लगे हैं और महादेव के दर्शन के इंतजार में हैं। कई श्रद्धालु अपने पूरे परिवार के साथ आएं हैं तो कई अपने दोस्तों के साथ दर्शन करने महादेवा पहुंचे हैं।

कुछ श्रद्धालुओं से हमने बात की तो उन्होंने मंदिर परिसर में भारी भीड़ के चलते हो रही धक्का-मुक्की की शिकायत की। उन्होंने कहा भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम नहीं किया है जिसके चलते हम लोगों को परेशानी हो रही है।

Share this story