सफेद बालों की Problem को दूर करने के लिए आपनाए ये टिप्स

सफेद बालों की Problem को दूर करने के लिए आपनाए ये टिप्स

आंवला न केवल आपकी हेल्थ के लिए गुणकारी है बल्कि इससे नियमित उपयोग से सफेद होते बालों की Problem को भी दूर करता है |

डेस्क-सफेद बालों की Problem आज के समय में कम उम्र से ही हो जाती है। सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए हम क्या नही करते है |
समय से पहले बालों का सफेद होना किसी के लिए भी Problem हो सकता है। इन सफेद बालों को और सफेद होने से रोकने और काला करने का उपाय हमारे घर पर ही मौजूद है।

सफेद बालों को काला करने के लिए अपनाये ये tips

आइए जानें कैसे-

चायपत्ती

  • चायपत्ती सभी के घर में होती ही है।
  • अब इसका इस्तेमाल आप अपने बालों पर कर सकती है।
  • थोड़े पानी में 6 चम्मच चायपत्ती को मिलाए और अच्छी तरह से उबालें। लगभग 30 मिनट तक उबालें।
  • जब यह चायपत्ती का पानी ठंडा हो जाए तब इसे छान लें।
  • अब इस पानी को आप अपने बालों में लगाएं, आप इस पानी में चाहे तो कॉफी भी मिला सकती हैं।
  • ऐसा करने पर आपके बालों को कई फायदे होंगे|

दही

  • सफेद होते बालों का रंग प्राकृतिक रूप से बदलने के लिए दही का इस्‍तेमाल करें।
  • इसके लिए हिना और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्‍ट बना लें और इस पेस्‍ट को बालों में लगाइये।
  • इस घरेलू उपाय को हफ्ते में एक बार लगाने से ही बाल काले होने लगते हैं।

एलोवेरा

  • बालों में एलोवेरा जेल लगाने से भी बालों का झडऩा और सफेद होना बंद हो जाता है।
  • इसके लिए आप एलोवेरा जेल में नींबू का रस बना कर पेस्‍ट बना लें और इस पेस्‍ट को बालों में लगाएं।

आंवले

  • आंवला न केवल आपकी health के लिए गुणकारी है बल्कि इससे नियमित उपयोग से सफेद होते बालों की समस्‍या को भी दूर करता है |
  • आंवले को न सिर्फ डाइट में शामिल करें बल्कि मेंहदी में मिलाकर इसके घोल से बालों की कंडिशनिंग करते रहें।
  • आंवले को बारीक काट लें और गर्म नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाएं।

काली मिर्च

  • काली मिर्च खाने का स्‍वाद तो बढ़ाती है, साथ ही इससे सफेद होते बाल भी काले होने लगते हैं।
  • इसके लिए काली मिर्च के दानों को पानी में उबाल कर उस पानी को बाल धोने के बाद सिर में डालें।
  • लंबे समय तक बालों में इस तरह करने से यह असर दिखाती है।

Liver की बीमारी से बचने के 5 उपाय

Share this story