देवरिया सेल्टर होम को लेकर जनहित याचिका, इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगी

देवरिया सेल्टर होम को लेकर जनहित याचिका, इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगी

इलाहाबाद

देवरिया सेल्टर होम को लेकर जनहित याचिका,
इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगी
सीबीआई जांच की मॉनिटरिंग,
हाईकोर्ट ने सीबीआई से 13 अगस्त को मांगी कार्रवाई रिपोर्ट,
कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा सेक्स रैकेट के पीछे राजनेता व वीआईपी तो नहीं,
कोर्ट ने पूछा किसके संरक्षण में चल रहा था सेल्टर होम में सेक्स रैकेट,
कोर्ट ने पूछा जब संस्था थी ब्लैक लिस्टेड तो पुलिस क्यों पहुचाती थी संस्था में लड़कियां,
कोर्ट ने पूछा कि पुलिस पर कार्रवाई क्यों नही,
कोर्ट ने कहा रोज किसकी कारे आती थी सेल्टर होम में,
कौन ले जाता और सुबह वापस लाता था,
48 लड़कियों में से अभी भी 7 हैं लापता,
सरकार ने ए डी जी गोरखपुर को लगाया है जो पुलिस की भूमिका की जाँच करेगे,
13 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई,
स्त्री अधिकार संगठन ने भी इसी मामले को लेकर दाखिल हुई है जनहित याचिका,
दोनों याचिकाओं की एक साथ होगी सुनवाई,
चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंण्डपीठ ने स्वतः प्रेरित याचिका पर दिया आदेश।

Share this story