यहां चोरी के माल की होती थी एडवांस बुकिंग पुलिस ने किया खुलासा

यहां चोरी के माल की होती थी एडवांस बुकिंग पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ में निकले इंटरजोनल शातिर चोर, लाखों का माल बरामद

बाराबंकी बाराबंकी पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है । पकडे गये बदमाश इंटर जोनल शातिर चोर हैं जिनका एक संगठित गिरोह है । इनके ऊपर कई मंडलों के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं । घरों और दुकानों से जेवरात चोरी करने में माहिर इस गिरोह में एक सर्राफा भी शामिल है । खास बात यह कि सर्राफा गैंग को एडवांस में ही रकम दे देता था बाद में ये लोग चोरी करके जेवरात उसके यहां बेच देते थे । फिलहाल पुलिस सर्राफा की तलाश में जुट गई है ।

बताते चलें कि मुखबिर की सूचना पर मसौली थाना की पुलिस और स्वाट टीम रसौली रेलवे क्रासिंग के सुरसंडा के पास अभियुक्तों का इंतजार कर रही थी कि बाइक सवार तीन लोग आते दिखाई दिये । पुलिस ने जब इन्हे रुकने का इशारा किया तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया । फायर करके बदमाश भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने इन्हे दौड़ा कर पकड़ लिया । पूछताछ में बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम नगर कोतवाली के दशहराबाग निवासी अमरदीप मिश्रा बताया, दूसरे युवक ने अपना नाम मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज निवासी सिराज अहमद बताया । बाइक के पीछे बैठे युवक ने वताया कि वह मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के लालपुर करौता का रहने वाला इनायत है । पुलिस ने जब इनकी जामा तलाशी ली तो इनके पास से दुकानें तोड़ने के लिये 02 सब्बल एक हथोड़ी , दो अदद तमंचे और लगभग तीन लाख रुपये कीमत के चोरी के जेवरात बरामद हुये । इन्होने बताया कि इलाहाबाद, कानपुर और लखनऊ समेत कई जिलों में इन्होने चोरियों को अंजाम दिया है । खास बात यह कि इनके इस संगठित गिरोह में एक सर्राफा भी शामिल है । नगर को लखपेड़ाबाग का रहने वाला सर्राफा संजय सोनी इन्हे एडवान्स में रुपये दे देता था बाद में ये लोग चोरी करके माल इसी के यहां बेच देते थे ।

Share this story