एक ही रात में Pimple हो जायेंगे दूर जाने कैसे

एक ही रात में Pimple हो जायेंगे दूर जाने कैसे

लहसुन Pimple को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

डेस्क-पिंपल से लड़ने के लिए बेशक आप तमाम तरीके के प्रोडक्ट लगाते हैं। लेकिन फिर भी पिंपल की समस्या अक्सर बनी रहती है। प्राकृतिक तरीकों से एक रात में ही पिंपल का दूर किया जा सकता है।


आइये इन तरीकों को जानते है जिससे Pimple को दूर किया जा सकता है

बर्फ

  • बर्फ असल में पिम्पल की लालिमा को कम करता है, सूजन कम होती और जलन को भी कम करता है।
  • वास्तव में बर्फ लगाने से रक्तसंचार में वृद्धि होती है और रोमछिद्रों को भी प्रभावित करती है।
  • बर्फ को स्किन पर लगने से पिम्पल के इर्द-गिर्द मौजूद गंदगी और तेल पूरी तरह निकल जाता है।
  • आपको सिर्फ इतना करना है कि एक कपड़े में बर्फ के टुकड़े को लपेटना है और पिम्पल पर उसे कुछ सेकेंडों के लिए फेरना है।

सफेद टूथपेस्ट

  • सफेद टूथपेस्ट को एक घंटे के लिए पिम्पल पर लगाकर छोड़ दें।
  • लेकिन यह याद रखें कि आपका टूथपेस्ट जेल युक्त न हो।
  • पिम्पल हटाने के लिए सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें।
  • यह पिम्पल की सूजन कम करने में सहायक है।

लहसुन

  • लहसुन पिम्पल को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
  • लहसुन स्किन के लिए लाभदायक तत्व है।
  • आपको सिर्फ इतना करना है कि लहसुन छीलकर उसे अपने पिम्पल पर लगाना है।
  • 5 से 7 मिनट तक लहसुन लगाने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोना है।

टमाटर

  • टमाटर तैलीय स्किन के लिए सबसे सहायक पदार्थ है।
  • इसमें लाइसोपीन नामक एंटीआक्सीडेंट होता है जो स्किन की सुरक्षा करता है।
  • यही नहीं टमाटर डैमेज स्किन के लिए भी कारगर है।
  • टमाटर में एंटीबैक्टीरियल तत्व भी मौजूद है जिससे ब्लैकहेड्स और चेहरे के कालेपन को खत्म किया जा सकता है।
  • ताजे टमाटर से बने जूस को अपने फेस पर मास्क की तरह इस्तेमाल करें।
  • उसके बाद एक घंटे बाद चेहरे को धो दें।

संतरे के छिलके

  • सबसे पहले अपने चेहरे को गर्म पानी से धोएं ताकि चेहरे के छिद्र खुल सके।
  • इसके बाद संतरे के छिलके को पिम्पल पर लगाएं। ऐसा एक घंटे तक करते रहें।
  • संतरे के छिलके में मौजूद विटामिन सी आपके पिम्पल को निकालने में मदद करेगा।

सफेद बालों की Problem को दूर करने के लिए आपनाए ये टिप्स

Share this story