पुलिस को देखते ही हड़बड़ाए लड़के और चढ़ गए जीआरपी पुलिस के हत्थे

पुलिस को देखते ही हड़बड़ाए लड़के और चढ़ गए जीआरपी पुलिस के हत्थे

बाराबंकी -रेलवे पुलिस ने रेल यात्रियों के समान चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है । इनमे से एक चोर किशोर है जो शातिर चोरों के सम्पर्क में रहकर परिपक्व हो रहा है । इनके पास से रेलवे पुलिस ने चोरी का कीमती मोबाइल और करीब 6 हजार रुपये नकदी बरामद की है । पुलिस ने गिरफ्तार किशोर को बाल सम्प्रेक्षण गृह फैज़ाबाद भेजा है जबकि दूसरे चोर को जेल भेजा है ।

बताते चलें कि शासन के निर्देश पर रेलवे पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी थी कि प्लेटफार्म नम्बर एक के पश्चिमी छोर पर दो संदिग्ध लड़के खड़े दिखे । पुलिस ने जब उनसे पूछ ताछ शुरू की तो लड़के हड़बड़ा गए । कड़ाई से पूछताछ में एक ने अपना नाम सनी सैनी बताया जो बंकी के नईबस्ती में रहता है । जबकि दूसरा लड़का कम उम्र का किशोर था जिसने अपना नाम शुभम शुक्ला बताया जो चिनहट के तिवारीगंज में रहता है । इन लड़कों ने बताया कि कुछ दिनों पहले बरेली- बनारस एक्स्प्रेस में एक यात्री को इन्होंने अपना शिकार बनाते हुए उससे नकदी और एक कीमती मोबाइल चोरी कर लिया था ।
तलाशी में एक के पास से चोरी का मोबाइल और 21 सौ रुपये और दूसरे के पास से 31 सौ रुपये बरामद हुए ।
जीआरपी थाना प्रभारी रवींद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सनी सैनी को जेल भेजा गया है जबकि शुभम शुक्ला को बाल सम्प्रेक्षण गृह फैज़ाबाद भेजा गया है ।जबकि तीसरे लड़के विकास सैनी की तलाश की जा रही है ।

Share this story