पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन

बाराबंकी - प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर आज बाराबंकी में भी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में जिले के 22 संगठनों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा ।

मालूम हो कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पिछले काफी अरसे से शिक्षक , कर्मचारी और अधिकारी आंदोलित हैं । आज प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन का आयोजन था । गन्ना संस्थान परिसर में जमा हुए आंदोलन कारियों ने सरकारों को जमकर निशाने पर लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व संग्रह अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नही मानी गई तो सूबे में वर्ष 86 और 98 का इतिहास दोहराने में हम लोग पीछे नही हटेंगे ।
प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ, राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, लेखपाल संघ, स्वास्थ्य विभाग समेत जिले के 22 संगठनों ने हिस्सा लिया । आक्रोशित कर्मचारियों ने धमकी दी है आगामी 29,30 और 31 अगस्त को पूरी तरह से कार्य बहिष्कार होगा और अगर सरकार इस पर भी न चेती तो बड़ा आंदोलन होगा ।
बाइट- प्रमोद सिंह , संयोजक

Share this story