यहां सिर्फ पांच रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, गरीब और असहाय भी स्वाभिमान के साथ खाएंगे खाना, शानदार पहल का हुआ आगाज

यहां सिर्फ पांच रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, गरीब और असहाय भी स्वाभिमान के साथ खाएंगे खाना, शानदार पहल का हुआ आगाज

यहां सिर्फ पांच रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, गरीब और असहाय भी स्वाभिमान के साथ खाएंगे खाना, शानदार पहल का हुआ आगाज

बाराबंकी- इस बढ़ती महंगाई में बाराबंकी के एक संगठन ने सिर्फ पांच रुपए में सैकड़ों लोगों को पेटभर भोजन कराने का बीड़ा उठाया है। ये बाराबंकी शहर का एक ऐसा ठिकाना है जहां लोग स्वाभिमान के साथ सिर्फ 5 रुपए में भरपेट भोजन खा सकते हैं। जिंदगी फाउंडेशन की इस शानदार पहल की आज बाराबंकी के जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने शुरुआत की।


आज भी हमारे आसपास बहुत से ऐसे लोग हैं जो रुपयों की कमी के चलते भरपेट भोजन भी नही कर पाते हैं। सरकार ऐसे गरीबों के लिए योजनाएं तो बनाती है लेकिन तमाम लोगों को इन योजनाओं का लाभ नही मिल पाता। ऐसे में बाराबंकी की एक समाजसेवी संस्था जिंदगी फाउंडेशन ने गरीबों को मात्र पांच रुपए में भरपेट भोजन कराने का नेक काम शुरू किया है। हालांकि संस्था अभी महीने में केवल एक बार ही गरीबों को पांच रुपए में खाना खिलाएगी लेकिन इन लोगों का दावा है कि आने वाले दिनों में वे और कम दिनों में भूखे गरीब और असहाय लोगों को पांच रुपए में भरपेट भोजन करवाएंगे।

- वहीं जिंदगी फाउंडेशन संस्था के आयोजक जुहैर अंजुम खान ने बताया कि हमारे इस प्रयास के पीछे मंशा ये है कि अगर किसी गरीब आदमी के पास खाने के लिए पैसे न हों तो उसे किसी से मांग कर खाने की जरूरत न पड़े। गरीबों को यहां भरपेट खाने के बाद लगेगा कि उन्होंने अपने पाच रुपए का सही इस्तेमाल किया है। अभी हम लोग महीने में एक दिन ही पांच रुपए में भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन जैसे-जैसे लोगों का और सहयोग मिलेगा हम कम दिनों लोगों को भोजन खिलाएंगे।

- वहीं इस मौके पर बाराबंकी के जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी ने कहा कि समाज सेवियों के संगठन जिंदगी फाउंडेशन का ये बहुच अच्छा प्रयास है। ये संगठन जिले में समाज सेवा के कई काम कर रहा है। अभी तक इस संगठन के लोग महीने में एक दिन अस्पताल के मरीजों को फल और दूध का वितरण करते थे। अब ये लोग महीने में एक दिन शहर में कुछ जगहों पर लोगों को पांच रुपए में भरपेट भोजन खिलाएंगे। डीएम ने बताया कि इस सराहनीय प्रयास का आज से आगाज किया गया है। डीएम ने शहर के दूसरे संभ्रांत लोग से भी अपील की कि अगर वह लोग भी इस अभियान से जुड़ें तो निश्चित दौर पर इससे गरीबों को मदद मिले।

Share this story