पूर्व प्रधान ने वृद्ध विधवा महिला से कहा दिलाने को पेंशन और लिखा ली पूरी प्रापर्टी डीएम गोण्डा ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

पूर्व प्रधान ने वृद्ध विधवा महिला से कहा दिलाने को पेंशन और लिखा ली पूरी प्रापर्टी डीएम गोण्डा ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
  • पूर्व प्रधान ने कहा था मिलेगी पेंशन
  • उसी जाति का होने को उठाया फायदा
  • गोण्डा बदनाम है ऐसे ही मामलों के लिए

करनैलगंज /गोण्डा । सरकार योजनाएं तो बनाती है लोगों को लाभ दिलाने के लिए सरकार की मंशा होती है कि किस तरह से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिल सके लेकिन सरकार को शायद योजना बनाते समय यह नही पता होगा कि हर जगह एक समानांतर सरकार चलती है कानून का राज उसी समानांतर सरकार के प्रभाव में काम करती है पुलिस भी उसी की बात सुनती है जो उन्हें फायदा दिल पाने की स्थिति में हो फिर गरीब की बात वह क्यों सुने ।
एक तरफ समाज कमजोर और असहाय लोगों की मदद करने को कई कार्यक्रम करते हैं लेकिन यह गोण्डा है यहां लोग उसी का हड़प लेंगे जो कहीं से भी कमजोर हो गया इनको न ही समाज का डर है न ही कानून का ।
एक वृद्ध विधवा महिला जिसके साथ सहानुभूति होनी चाहिए जिम्मेदार लोगों को आगे आना चाहिए वह आज अपनी प्रापर्टी को लूटा हुआ पाया रही है और विडंबना यह है कि उसी के जाति के लोगों ने उसके साथ धोखा कर दिया । यह घटना जातिवादी राजनीति करने वालों के मोह पर तमाचा है जो जातिगत आंकड़े दर्शा कर लुभा कर वोट को अपने कब्जे में करते हैं ।
देश की प्रथम सरकार ग्राम सभा जिसके मुखिया पर ग्राव वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ साथ उनके जीवन स्तर को उपर उठाने की महती जिम्मेदारी होती है जब वहीं अपने निजी स्वार्थ में गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हो अपने ही ग्रामवासियों को प्रताणित करने लगे तो फिर लोकतत्रं की पूरी प्रणाली पर ही प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक हो जाता है, मामला इसलिए और भी गम्भीर हो जाता है जब पीडित असहाय ,लाचार विधवा और लगभग 80 वर्षीय वृद्वा हो। हालाकिं मामले के संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को त्वरित आदेश देते हुए आरोपियों के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर गिरफतारी का आदेश दे दिया है।

क्या है पूरा मामला

मामला जनपद के कोतवाली करनैलगंज के ग्राम मैजापुर का है जहां की निवासिनी बेहद वृद्व राजरानी देवी पत्नी लोधे गोस्वामी ने जिलधिकारी प्रभांशू श्रीवास्तव को दिये आवेदन पत्र में ग्राम मंगुरही के पूर्व प्रधान हनुमान प्रसाद गोस्वामी पुत्र रामसूरत, उदयभान पुत्र हनुमान प्रसाद, विजयभान पुत्र हनुमान प्रसाद, सुन्दरलाल पुत्र हनुमान प्रसाद सहित टिल्लू पुत्र राजाराम पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया है कि उक्त लोगों के द्वारा आज से लगभग तीन वर्ष पूर्व उसे पेंशन दिलाने के बहाने लाकर धोखे से उसकी दस बीघे जमीन का बैनामा करा लियां। इस बात की जानकारी उसे विगत 4 अगस्त को उस समय लगी जब उसने जरूरत होने पर अपने पेड़ को बेच अपना खर्चा चलाने की सोची, पेड को खरीदने वाले व्यक्ति नूरूलउस्सलाम ने जब पेड को काटना चाहा तब आरोपियों ने आकर उसे धमकी देते हुए पेड काटने से रोक दिया।
अपने साथ हुऐ इस धोखाधडी की सूचना उसने तत्काल थाने पर दी परन्तु लेकिन पुलिस ने अपना चिरपरिचित रवैया अपनाते हुए अपना प्रथम धर्म निभाते हुए पीडिता को उल्टे पांव वापस कर दिया।

जिला अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दिया कार्रवाई के आदेश

सब तरफ से निराश वृद्वा ने जिलाधिकारी प्रभांशु श्रीवास्तव से गुहार लगाई जिस पर उन्होनें उपजिलाधिकारी करनैलगंज को तत्काल आदेश देते हुए आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करा गिरफतारी करने का निर्देश दिया।

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान
प्रकरण पर जब वर्तमान प्रधान मंगुरही हनुमंत लाल से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बेलाग बताया की विधवा रामराजी के साथ अन्याय किया गया है उसकी जमीन को धोखे से लिखाया और उसे किसी भी प्रकार के धन का भुगतान नही किया गया है ! इतना ही नही प्रधान मैजापुर शंकर् शरण शुक्ल ने भी रामराजी के साथ किये गये धोखाधड़ी को स्वीकार करते हुए बताया की बैनामा हो चूका है अब इसमें हम क्या कर सकते है फ़िलहाल हमने अपनी और से रामराजी को रहने के लिए आवास योजना का लाभ उपलब्ध करा दिया है !

Share this story