जाने Asthma रोग के लक्षण और घरेलू उपचार

जाने Asthma रोग के लक्षण और घरेलू उपचार

 अदरक के रस में शहद मिलकर खाने से सभी प्रकार की Asthma की बीमारी ठीक हो जाती है |

डेस्क-जब किसी को साँस लेने में दिक्कत होती है या परेशानी होती है तो इस स्थिति को ही Asthma रोग कहते है|इस रोग में सबसे बड़ी दिक्कत साँस लेने में होती है|

11 अगस्त 2018 यानि आज शनिवार को सूर्य ग्रहण,जाने किन राशियों के लिए है अशुभ


अस्थमा में रोगी को साँस बहार छोड़ते समय परेशानी होती है ओर छोड़ते समय जोर लगाना पड़ता है| इस रोग में कभी-कभी साँस अचानक से रुक जाती है और फिर दम घुटने लगता है|

Asthma रोग के लक्षण
क्षुद्र श्वांस

  • ये रोग रूखे पदार्थो का अधिक सेवन करने से होता है, और अधिक परिश्रम करने से भी होता है|
  • जब वायु ऊपर की ओर उठती है तब ये बीमारी उत्पन्न होती है इसमें वायु कुपित होती है,
  • लेकिन इसमें अधिक कष्ट नहीं होता है और कभी कभी ये खुद ही ठीक हो जाती है|

बालों का झड़ना होगा कम अपनाएं ये नुस्खें

श्वांस

  • इसमें श्वांस ऊपर की और अटकी महसूस होती है ऐसा लगता है,
  • जैसे ऊपर से हवा ही नहीं मिल पा रही हो इसमें खासी भी हो जाती है|
  • जिसे अधिक तकलीफ होती है साँस लेने में अधिक तकलीफ होती है|

तमक श्वांस

  • इसमें भय, भ्रम, कष्ट और बोलने में परेशानी, नींद न आना, सर दर्द होना, मुख का सूख जाना और चेतना का कम होना इस रोग के लक्षण है|

दमा रोग में क्या खाना चाहिए

  • रोगी को प्रतिदिन सुबह और शाम बकरी का दूध पीना चाहिए|
  • रोगी को धुप के पास वाले स्थान छाया में बैठना चाहिए|
  • रोगी को अपना मन शांत रखना चाहिए और चिंता फिकर क्रोध से बचाना चाहिए|
  • रोगी और सुबह उठकर रोज सूर्य की किरने लेनी चाहिए|
  • रोगी को ज्यादा ठंडी व् गर्म चीजो का सेवन नहीं करना चाहिए, और हल्का जल्द पचने वाला भोजन करना चाहिए|
  • गले तथा छाती को ठण्ड से बचा के रखना चाहिए|
  • भोजन में गेंहू की रोटी, तोरई, करेला, मेथी आदि का सेवन करना चाहिए|

दमा रोग के घरेलू उपचार
मेथी दाने

  • सबसे पहले एक लीटर पानी में दो बड़ा चम्मच मेथी के दाने डालकर आधा घंटे तक उबालें,
  • उसके बाद इसको छान लें फिर दो बड़े चम्मच अदरक का पेस्ट एक छलनी में डालकर उस रस निकाल कर मेथी के पानी में डालें|
  • उसके बाद एक चम्मच शुद्ध शहद इस मिश्रण में डालकर अच्छी तरह से मिला लें,
  • दमा के रोगी को यह मिश्रण प्रतिदिन सुबह पीना चाहिए इससे दमा का रोग ठीक हो जाता है|

आंवला पावडर

  • दो छोटे चम्मच आंवला का पावडर एक कटोरी में ले,
  • और उसमें एक छोटा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें,
  • हर रोज सुबह इस मिश्रण का सेवन करें|

सरसों का तेल

  • ज़रूरत के अनुसार सरसों के तेल में कपूर डालकर अच्छी तरह से गर्म कर लें और फिर इसे एक कटोरी में डालें|
  • फिर वह मिश्रण थोड़ा-सा ठंडा हो जाने के बाद सीने और पीठ में मालिश करें|
  • दिन में कई बार से इस तेल से मालिश करने पर दमा के लक्षणों से कुछ हद तक आराम मिलता है|

अदरक

  • एक कटोरी में एक छोटा चम्मच अदरक का रस, अनार का रस और शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाएं,
  • उसके बाद एक बड़ा चम्मच इस मिश्रण का सेवन दिन में चार से पाँच बार करने से दमा के लक्षणों से राहत मिलती है|

कॉफी

  • गरमागरम कॉफी पीने से भी दमा के रोगी को आराम मिलता है,
  • क्योंकि यह श्वसनी के मार्ग को साफ करके साँस लेने की प्रक्रिया को आसान करता है|

लहसुन

  • लहसुन फेफड़ो के कंजेस्चन को कम करने में बहुत मदद करता है|
  • दस-पंद्रह लहसुन का फाँक दूध में डालकर कुछ देर तक उबालें,
  • उसके बाद एक गिलास में डालकर गुनगुना गर्म ही पीने की कोशिश करें,
  • लेकिन इस दूध का सेवन दिन में एक बार ही करना चाहिए|

आपके पीले दांत भी होंगे ,सफेद अपनाये ये 5 टिप्स


Share this story