इन प्रतिभाशाली बच्चों के नही आड़े आएगी धन की कमी जैनेस इनिशिएटिव संस्था पढ़ाएगी इन्हें

इन प्रतिभाशाली बच्चों के नही आड़े आएगी धन की कमी जैनेस इनिशिएटिव संस्था पढ़ाएगी इन्हें

लखनऊ -हर व्यक्ति को समाज में अपनी भूमिका का निर्वहन बड़ी ईमानदारी से करना चाहिए समाज के प्रति ईमानदार दायित्व निर्वहन ही मानव जीवन का लक्ष्य होना चाहिए उक्त बातें महापौर लखनऊ श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने बौद्ध संस्थान स्थित सभागार में जैनेस इनिशिएटिव संस्था के वार्षिक कार्यक्रम में कहीं ।

आज इसी कार्यक्रम में सुविख्यात कार्डियक सर्जन पद्मश्री डॉक्टर के एन चेरियन को प्राइड ऑफ इंडिया सम्मान से नवाजा गया कार्यक्रम में स्क्वायडन लीडर श्री अतुल कुमार मिश्रा को प्रशासनिक सेवाओं के क्षेत्र में श्री मनोज श्रीवास्तव अध्यक्ष ग्लोबल ग्रीनस को पर्यावरण के क्षेत्र में श्री संदीप खरे अध्यक्ष विज्ञान फाउंडेशन को समाज सेवा के क्षेत्र में और श्री प्रशांत पांडे को शिक्षा के क्षेत्र में जेनस अवार्ड 2018 दिया गया संस्था देवीपाटन मंडल के 12 निर्धन मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु ₹12000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति देती है बच्चों को आज मुख्य अतिथि आदरणीय महापौर के हाथों से चेक दिलवाए गए कार्यक्रम में बोलते हुए पद्मश्री डॉक्टर के एन चेरियन ने स्किल डेवलपमेंट कौशल विकास पर विशेष जोर दिया अध्यक्ष डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव ने संस्था की साल भर की गतिविधियों से अवगत कराया सफल संचालन श्रीमती मनी द्विवेदी ने किया धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव डॉक्टर के पी मल्ल ने संस्था की तरफ से श्री मनीष हिंदवी मेजर डॉक्टर के एन दिवेदी डॉ दीप्ति सिंह डॉ कुमुद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Share this story