कौन अभियंता किस दिन ,कहाँ दौरे पर है इसका रखा जाय पूरा ब्यौरा- अनीता भटनागर जैन नोडल अधिकारी

कौन अभियंता किस दिन ,कहाँ दौरे पर है इसका रखा जाय पूरा ब्यौरा- अनीता भटनागर जैन नोडल अधिकारी

कामों की सच्चाई जानने के लिए पहुची नोडल अधिकारी

बाराबंकी -शासन की मंशा के अनूरूप अधिकारी काम कर रहे हैं या नही इसकी सच्चाई जानने पहुंची निदेशक प्रशिक्षण और जिले की नोडल अधिकारी अनीता भटनागर जैन ने आज ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कोई कमी न मिल जाय इसको लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कम्प मचा रहा ।

बताते चलें कि जिले के विकास कार्यों पर नज़र रखने के लिए शासन ने निदेशक प्रशिक्षण अनीता भटनागर जैन को जिले का नोडल अधिकारी बनाया है । आज अपने दो दिवसीय दौरे पर आई अनीता भटनागर जैन ने आर ईएस विभाग का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विभाग के लेखा अनुभाग, प्रखंडीय स्थापना अनुभाग, अवर अभियंता कक्ष , सहायक अभियंता कक्ष, लेखाधिकारी कक्ष और लिपिकीय कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया । नोडल अधिकारी को विभाग के ब्लॉकवार अभियंताओं के दौरे का कोई विवरण नही मिला लिहाजा उन्होंने अधिशासी अभियंता को ब्लॉकवार अभियंताओं के दौरे का रजिस्टर मेंटेन करने का निर्देश दिया ।उन्होंने महिला अभियंता कक्ष में महिला अभियंताओं से उनकी समस्याओं और काम के बारे में जानकारी ली ।

नोडल अधिकारी ने पटलवार किए जा रहे कामों की समीक्षा की । निर्माण के लिए निकाले जाने वाले टेंडरों के प्रकाशन की बाबत न केवल जानकारी ली बल्कि इसका प्रकाशन किन समाचार पत्रों में किया गया उनको भी जांचा । इसी तरह उन्होंने 10 लाख से ऊपर के टेंडरों की बाबत भी जानकारी ली । कार्यालय परिसर में रखी अलमारियों की बाबत उन्होंने इसे तरतीब से रखने को कहा । तकरीबन पौन घण्टे के गहन निरीक्षण में उनके साथ जिलाधिकारी, मुख्यविकास अधिकारी और पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे । फिलहाल उन्होंने निरीक्षण में मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं ।

Share this story