Dandruff से हैं परेशान तो अपनाएं ये 7 टिप्स

Dandruff से हैं परेशान तो अपनाएं ये 7 टिप्स

Dandruff की समस्या को दूर करने के लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से बालों में कंघी करें|

डेस्क-कुछ लोगों को Dandruff की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा होती हैं। इससे शर्मिंगी तो महसूस होती ही हैं, साथ ही बालों को भी नुकसान पहुंचता है।
अधिकतर लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं|डैंड्रफ के कारण सिर में खुजली भी होने लगती है| बहुत अधि‍क खुजली करने से सिर में घाव बन जाते हैं| साथ ही बालों की जड़ें भी कमजोर हो जाती है|

आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी हेल्प से आप डैंड्रफ की प्रॉब्लम को दूर कर सकती है

Dandruff को दूर करने के ये है घरेलू उपाय

मुल्तानी मिट्टी

  • मुल्तानी मिट्टी में 3 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें फिर अपने बालें को धोने के बाद 10 मिनट तक बालों पर लगाकर रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • इससे रुसी जड़ों से निकल जाएंगी।

Migraine के दर्द को कम करने के लिए डाइट में शामिल करे ये चीजे

नींबू का रस

  • नींबू को सरसों के तेल में मिलाकर अपने बालो की जड़ों पर लगाएं,
  • फिर अपने बाले की अच्छे से 15 मिनट तक मालिश करें।
  • अपने बालों को अच्छे से धोकर कंडीशनर कर लें।

एलोवेरा

  • एलोवेरा के रस से बालों की मसाज करें और एक घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें|
  • ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी|

नारियल के तेल

  • नारियल के तेल में कपूर मिलाकर रख लें. नहाने से आधे घंटे पहले इससे बालों की मसाज करें|
  • नियमित रूप से ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी |
  • मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाते हैं तो संभल जाएं, होगी ये परेशानी

एंटी-डैंड्रफ शैंपू

  • अपने बालों को रोजाना अच्छी क्वालिटी के एंटी-डैंड्रफ शैंपू से धोएं|
  • इससे डैंड्रफ की प्रॉब्लम काफी हद तक खत्म हो जाती है|

Health के लिए फायदेमंद है कटहल

बेसन

  • एक ग‍िलास पानी में चार बड़े चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें |
  • और इसे बालों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बाल धो लें|

कपूर

  • नारियल के तेल में कपूर मिला कर अच्छी तरह से बालों में तथा सिर पर लगाएं।
  • कुछ ही दिनों में डैंड्रफ की समस्या का समाधान हो जाएगा।

Skin के प्रॉब्लम को दूर करता है नारियल का तेल

Share this story