बाराबंकी के मदरसों में भी रही जश्ने आजादी की धूम

बाराबंकी के मदरसों में भी रही जश्ने आजादी की धूम

बाराबंकी, -पूरे मुल्क में आज जश्ने आजादी की धूम है । हर कोई इस जश्न में डूबा हुआ है । सरकारी दफ्तर हों या शैक्षणिक संस्थान सभी जगह स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूम से मनाया गया । मदरसे भी इसमें पीछे नही रहे । तमाम मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और मुल्क की तरक्की की बातें की गईं । ये अलग बात रही कि तमाम मदरसों में आज भी शिक्षकों को राष्ट्रीय गान नही आता है ।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के ज्यादातर मदरसों में ध्वजारोहण हुआ । उसके बाद कौमी तराना गया गया । तमाम मदरसों में कुर्आनी आयतें पढी गईं और बच्चों ने कौमी तराने गाये । हैरानी की बात यह कि तमाम मदरसे ऐसे भी हैं जहां के शिक्षकों को आज भी राष्ट्रगान नही आता । योगी सरकार ने इन मदरसों में उर्दू तालीम देने के साथ राष्ट्रभक्ति के पाठ पढाये जाने के निर्देश दे रखे हैं बावजूद इसके शिक्षक गम्भीर नही । आजादी का जश्न हमेशा मनाते हैं लेकिन अपने अंदाज में । मदरसों के अलावा संस्कृत स्कूलों का हाल और भी बुरा है । यहां के शिक्षकों को न तो ठीक ढंग से राष्ट्रगान आता है और नही राष्ट्रगीत । हालांकि जिले के प्रभारी मंत्री इन कमियों का ठीकरा पुरानी सरकारों पर फोड़ते हैं ।

Share this story