बदले की आग: छोटे भाई ने सुपारी देकर बड़े भाई की करा डाली हत्या

बदले की आग: छोटे भाई ने सुपारी देकर बड़े भाई की करा डाली हत्या

बाराबंकी -बीती 24 जुलाई को एक अधेड़ का अपहरण कर उसकी सनसनीखेज हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया । मामले का खुलासा हुआ तो सभी हैरान रह गये । सगे भाई ने ही भाई की सुपारी देकर हत्या कराई थी । हत्या के लिये भाड़े के शूटरों को एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी । सर्विलांस और मुखबिरों के सहारे पिछले 20 दिनों से तफ्तीश में लगी स्वाट टीम और रामनगर पुलिस ने आखिरकार हत्यारे भाई समेत एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया । हालांकि चार शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं ।

पुलिस गिरफ्त में नीली टीशर्ट पहने खड़े इस युवक को देखिये । नगर कोतवाली के बड़ेल कस्बे का रहने वाला ये है सईद खान । इस शातिर ने अपने सगे भाई की ही सुपारी देकर हत्या करा डाली और परिवार वालों को कानों कान भनक तक नही लगी । बीती 24 जुलाई की रात रामनगर थाना क्षेत्र के मलिहामऊ के पास लखनऊ-बहराइच हाइवे पर खून से लथपथ सड़क किनारे पड़े एक घायल को किसी राहगीर ने देखा और अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई । बाद में इस शख्स की शिनाख्त नगर कोतवाली के बड़ेल निवासी वहीद खान के रूप में हुई । मौके पर मौजूद राहगीरों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल वाहिद ने मरने से पहले किसी तरह बताया कि कार सवार लोगों ने कई बार फोन कर उसे मिट्टी डलवाने के बहाने बुलाया था और बोला था कि मिट्टी डालकर अपने पैसे ले लो। मैं अपने पैसे लेने गया तो उन लोगों ने मेरी बाइक को फैजाबाद हाईवे पर बाईपास के पास खड़ी करवा कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और रास्ते में गोली मार दी। बदमाशों ने उसे घायल हालात में सड़क के किनारे गाड़ी से ढकेल दिया और बहराइच की ओर भाग निकले।

इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिये पुलिस कप्तान ने क्राइम ब्रांच समेत कई टीमें लगाई थीं । परिजनों से पूछताछ और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आखिरकार मृतक वहीद के छोटे भाई सईद खान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया ।

दरअसल सगे भाइयों वहीद और सईद के बीच मकान और जमीन को लेकर विवाद चल रहा था । पिछले वर्ष दिसम्बर महीने में कब्जेदारी के विवाद में वहीद ने सईद को मारापीटा था तभी से सईद नफरत और बदले की आग में जल रहा था । सईद ने बदला लेने की बात अपने साले छोटे उर्फ कदीर से की । छोटे ने सईद की मुलाकात प्रवीन से कराई । प्रवीन ने इनको बांकेलाल , जयप्रकाश और सुशील से मिलाया । सबने मिलकर वहीद की हत्या का योजना बनाई । सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ । सईद ने बांकेलाल को पचास हजार रुपये एडवांस में दे दिया बाकी रुपये काम हो जाने के बाद देने को कहा । योजना के मुताबिक 24 जुलाई को प्रवीन ने वहीद को फोन करके बाईपास पर बुलाया । जयप्रकाश अपनी कार लेकर आया । वहीद जैसे ही आया इन लोगों ने उसे प्लाट दिखाने के बहाने कार में बैठा लिया । कार में बैठते ही जब वहीद ने पीछे मुड़कर देखा तो पीछे सईद और छोटे बैठे हुये थे । उन्हे देखते ही वहीद सब समझ गया लेकिन तब तक इन लोगों ने उसे गोली मार दी और उसे सड़क किनारे फेंककर भाग खड़े हुय।

Share this story