सड़क किनारे लगा भुट्टा खाना आपके Health के लिए है नुकसान

सड़क किनारे लगा भुट्टा खाना आपके Health के लिए है नुकसान

भले ही सड़क किनारे मिलने वाला भूने हुए भुट्‌टे की महक आपको अपनी ओर खींच लें लेकिन Health के लिहाज से इसको खाने से बचना चाहिए |

डेस्क-भुट्टा खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ Health के लिए काफी फायदेमंद भी होता है। लेकिन अगर आप सडक के किनारे पर लगे भुट्टा खाते हैं तो आपके लिए सेहत के लिया हो सकता है नुकसान|

आपको मानसून में सड़क किनारे मिलने वाला भुट्टा नहीं खाना चाहिए| मौसम में अक्सर लोग सड़के किनारे बिकने वाला भुट्टा खाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं यह आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है। भले ही सड़क किनारे मिलने वाला भूने हुए भुट्‌टे की महक आपको अपनी ओर खींच लें लेकिन सेहत के लिहाज से इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

Anemia और Blood Pressure को दूर करता है सौंफ का पानी

जाने सड़क किनारे लगे भुट्टा खाने से Health को क्या है नुकसान

  • सड़क किनारे लगे भुट्टे पर मक्खियां भिन-भिनाती है, जिसके कारण भुट्टा में कई बैक्टीरिया और रोगाणु रह जाते है।
  • ऐसे में भुट्टा खाने से आपको गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकता है।
  • इसलिए उस इलाके से भुट्टा न खाएं, जहां गंदगी फैली हो।
  • मानसून में भुट्टा काफी बिकता है, जिसके कारण भुट्टे वाले बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं।
  • इसी कारण वह भुट्टे की साफ-सफाई पर भी ध्यान नहीं देत हैं ।
  • इसके अलावा भुट्टा सेंकने के लिए जो बर्तन यूज होता है वह कोयले से ढंका जाता है, जिससे आपको कैंसर भी हो सकता है |
  • भुट्टे वालों के पास हाथ धोने के लिए पुराने पानी की बोतल होती है, जोकि गंदा होता है।
  • अधिकतर भुट्टे वाले अपने हाथ मिट्टी या पानी से साफ करते हैं, जोकि खतरनाक है।
  • इसमें कई सूक्ष्मजीवी होते हैं, जोकि भुट्टे के जरिए आपके शरीर में जाकर आपको बीमार बना सकते हैं।
  • नींबू का रस और मसाला इसके टेस्ट को और बढ़ा देता है लेकिन भुट्टे वालों के पास यह चीजें काफी समय तक ऐसे ही पड़ी रहती है।
  • पैसे बचाने के लिए अधिकतर लोग आपको गलत मसाला और नींबू का रस निचोड़ कर दे देते हैं, जोकि बीमारियों का कारण होता है।
  • भुट्टे दिनभर खुली हवा में रखे रहते हैं और सभी प्रकार के वायु प्रदूषकों के संपर्क में आते हैं।
  • यही कण भुट्टे के साथ आपके बॉडी के अंदर जाकर आपको बीमार कर देते हैं।
  • इसलिए इस मौसम में बीमारी से बचने के लिए सड़क किनारे भुट्टों को नही खाना चाहिए ।

Skin Allergy को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Share this story