Jio Phone में किसी और कंपनी का सिम कैसे चलेगा जानिए

Jio Phone में किसी और कंपनी का सिम कैसे चलेगा जानिए

डेस्क-कुछ दिनों पहले 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने Jio Phone को लॉन्च किया था. यह केवल 4G पर चलने वाला फोन VoLTE के जरिये वॉयस कॉलिंग करेगा. इस वक्त देश में Reliance Jio ही केवल 4G VoLTE सेवाएं दे रही है और इसका सीधा सा मतलब कि Jio Phone पर केवल Jio सिमकार्ड ही काम करेगा |

आज हम आपको Jio Phone कैसे दुसरे कंपनी का सिम उपयोग कर सकते है Airtel, Vodafone, Idea इन सब सिम का इस्माल कर सकते है बल्कि BSNL सिम 4G नही है इस लिए BSNL का उपयोग नही करते है Jio Phone VoLTE है जब Airtel, Vodafone, Idea इन तीनो का सिम VoLTE नही है इसके लिए आप को जैसे आप Vodafone का सिम चलना चाहते है तो आप इस लिए Vodafone सिम को VoLTE करना पड़ेगा, अगर आप अपने सिम को एक बार VoLTE करा लेते है तो यह सिम को किसी भी कीबर्ड फोन में नही चला पायेगे |

Share this story