रक्षा बंधन के दिन इस तरीके से सजाये थाली ख़ूब होगा धन प्राप्त

रक्षा बंधन के दिन इस तरीके से सजाये थाली ख़ूब होगा धन प्राप्त

शत्रुओं पर विजय के लिए हनुमान जी को चोला अर्पित करे

डेस्क-रक्षा बंधन के दिन आप एक ऐसा पौधा जो किसी वट वक्ष के नीचे लगा हो उसे सावधानी से निकाल कर अपने घर पर लगाए। सरकारी लाभ या मुक़दमे में जीत, शत्रुओं पर विजय के लिए हनुमान जी को चोला अर्पित करे।रक्षा बंधन की पूजा थाली में एक फ़िटकरी का टुकड़ा रखे और बाद में भाई की नज़र उतारे लाभ होगा।रक्षा बंधन का दिन सभी की मनोकामना को पुरा करने का होता है आपका रुका धन इस दिन आप प्राप्त कर सकते है

  • आपको कपूर को जला कर उसका काजल बनाए इसके बाद एक सफ़ेद काग़ज़ पर जिससे पैसा लेना है
  • उसका नाम लिखे फ़ीर एक भारी पत्थर के नीचे दबा दे। रक्षा बंधन के दिन सबसे पहले भगवान का पूजन करे।
  • व सबसे पहले आपके मंदिर के भगवान को राखी बांधे।
  • इसके बाद आप पाठ की राखी बांधे ( गुलाबी रंग की रेशम की राखी ) अर्पित करे।
  • घर के तुलसी के पौधे, गाय , घर के दरवाज़े तिजोरी को राखी बांधे। चंदन का तिलक कर कपूर आरती दे।

Share this story