क्या होते हैं महिलाओं से जुड़े Cyber Crime

क्या होते हैं महिलाओं से जुड़े Cyber Crime

कंप्यूटर इंटरनेट और दूरसंचार इस्तेमाल करने वालों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए कि उनसे जाने-अनजाने में कोई Cyber Crime तो नहीं हो रहा है|

डेस्क-Cyber Crime के इन मामलों में IPC की धाराएं इतनी सख्त हैं कि दोषी को मामूली जुर्माने से लेकर उम्रकैद तक हो सकती है |

PM मोदी से लेकर राट्रपति तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अर्पित की श्रद्धांजलि

साइबर स्टाकिंग

  • किसी को बार-बार टेक्स्ट मैसेज भेजना, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना, स्टेटस अपडेट पर नजर रखना और इंटरनेट मॉनिटरिंग इस अपराध की श्रेणी में आते हैं।
  • 354 D के तहत यह दंडनीय अपराध है।

साइबर स्पाइंग

  • IT एक्ट की धारा 66 ई के अंतर्गत यह दंडनीय अपराध है, इसमें चेजिंग रूम, लेडीज वॉशरूम, होटल के कमरे और बाथरूम जैसी जगहों पर रिकॉर्डिंग डिवाइस लगाए जाते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

साइबर पॉर्नोग्राफी

  • इसके तहत महिलाओं के अश्लील फोटो या वीडियो हासिल कर उन्हें ऑनलाइन पोस्ट कर दिया जाता है।
  • अधिकांश मामलों में अपराधी फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हैं और बदनाम करने, परेशान और ब्लैकमेल करने के लिए उनका इस्तेमाल करता है।
  • इस तरह के अपराधों में IT एक्ट की धारा 67 और 67A के अंतर्गत आते हैं।

Cyber Crime करने पर IPC की जाने कौन सी धाराएं लगती है

साइबर बुलिंग

  • इसमें साइबर अपराधी पहले महिलाओं या लड़कियों से दोस्ती बनाते हैं और फिर उन्हें विश्वास में लेकरनजदीकियां बढ़ाने के बाद महिला या लड़की के निजी फोटो हासिल कर लेते हैं।
  • इसके बाद पीड़िता से मनचाहे काम करवाने के लिए ब्लैकमेल करते हैं।

कैसे लगाएं अपने Facebook पर प्राइवेसी

किसी को भी अपनी पोस्ट देखने से कैसे रोकें

  • सबसे पहले सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर प्राइवेसी सेटिंग्स एंड टूल्स पर क्लिक करें इसके बाद वहां 'हू केन सी माय स्टफ' मतलब आपके पोस्ट कौन कौन देख सकता है |
  • पर जाने के बाद एडिट ऑप्शन पर क्लिक करके 2 ऑप्शन 'ऑन्ली मी, फ्रेंड्स या कस्टम में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।

अंजान लोगों की रिक्वेस्ट रोकें

  • facebook अन्य सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा की सुविधा भी देता है।
  • अगर आपको कोई अनजान व्यक्ति फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है या परेशान करता है तो आप सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद प्राइवेसी शॉर्टकट में 'हाऊ डू आई स्टॉप' समवन फ्रॉम बॉदरिंग मी" फिर नीचे दिए गए बॉक्स में जाकर परेशान करने वाले व्यक्ति का नाम या ई-मेल आईडी लिख दें और फिर मोर सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद "हु केन कॉन्टेक्ट मी" ऑप्शन पर जाकर एडिट करके हम अपनी फ्रेंड लिस्ट केवल अपने दोस्तों या फिर दोस्तों के दोस्तों तक सीमित कर सकते हैं।

Face की सुन्दरता बढ़ाने के जाने घरेलू उपाय

अपनी टाइमलाइन से लिंक होने से भी रोक सकते हैं

  • आप दूसरी सर्च इंजन को अपनी टाइमलाइन से लिंक होने से भी रोक सकते हैं।
  • सेटिंग्स ऑप्शन पर जाकर "हू केन लुक मी अप" पर क्लिक करें।
  • इसके बाद इस सवाल का जवाब "डू यू वॉन्ट अदर सर्च इंजन टू लिंक टू योर टाइमलाइन" "नो" पर क्लिक करें।

फोटो प्राइवेसी गार्ड लगाए

  • फेसबुक ने नई ट्रिक निकाली है इसमें आपकी फोटो कोई भी सेव नहीं कर सकता।
  • इसके लिए प्रोफाइल फोटो पर एक निशान बनकर आता है उसपर क्लिक करके आप अपनी फोटो पर ये गार्ड लगा सकते हैं।

Share this story