Oily Skin की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए अपनाये टिप्स

Oily Skin की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए अपनाये टिप्स

नींबू का रस, और सिरका दोनों को मिलकर लोशन बना ले आपकी Oily Skin की सफ़ाई करने और रंगत लाने वाले अच्छे लोशन हैं।

डेस्क- Oily Skin के कारण ही फेस पर कील मुंहासे पिंपल्स हो जाते हैं और कई लोग अपनी ऑयली स्किन के लिए कई तरह के फेस वाश और कॉस्मेटिक क्रीम का इस्तेमाल करते हैं |

हर कोई महिला या पुरुष अपने आप को सुंदर देखना पसंद करता है और कौन नहीं चाहेगा कि उनका चेहरा बेदाग और खूबसूरत हो लेकिन कील मुंहासे झुर्रियां काले दाग धब्बे निशान पिंपल्स और भी कई तरह के स्किन और फेस पर होने वाले दाग हमारे फेस को बदसूरत बनाते हैं|

Oily Skin की प्रॉब्लम को दूर करने के जाने टिप्स

चन्दन और मुल्तानी मिट्टी

  • यदि आप चंदन हल्दी और मुल्तानी मिट्टी को आपस में मिलाकर एक पेस्ट बना लेते है और इसका इस्तेमाल अपने फेस पर करते हैं तो आपकी ऑयली फेस की समस्या दूर हो जाती है|
  • क्योंकि इन तीनों में ही चेहरे में मौजूद नमी को रोकने की क्षमता होती है|

नींबू

  • नींबू का रस लेकर अंडे के सफेद भाग में मिलाकर फिर से अपने चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से आपके चेहरे के स्किन टोन बढ़ जाता है|
  • और आपके चेहरे की त्वचा टाइट हो जाती है और आपके चेहरे का तेल भी सोख लिया जाता है|

Face की सुन्दरता बढ़ाने के जाने घरेलू उपाय

हल्दी

  • हल्दी के साथ नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का निखार बढ़ता है और आपका चेहरा मोरचुराईस रहता है|

एलोवेरा

  • अगर आप एलोवेरा के पत्ते को काटकर अपने चेहरे पर लगाते है|
  • ये आपके चेहरे पर जमी हुई धूल, मिट्टी और डस्ट को निकल देती है|
  • जिससे आपके चेहरे पर एक नई चमक आती है|

अखरोट खाने के जाने क्या है फायदे

खीरा और नीबूं

  • खीरे का रस नींबू के रस के साथ मिलाकर अथवा खीरे के टुकड़ों को चेहरे पर लगाने से Oily skin की समस्या को दूर करती हैं।

Share this story