Financial Planning क्या होता है और आपके लिए क्यों है ये ज़रूरी

Financial Planning क्या होता है और आपके लिए क्यों है ये ज़रूरी

Financial Planning पैसों के सही मैनेजमेंट द्वारा लाइफ गोल्स अचीव करने की एक प्रक्रिया है |

डेस्क-एक प्रॉपर प्लानिंग करनी होती है और पूरे डिसिप्लिन के साथ उसे फॉलो करना होता है|और चूँकि हम ऐसे गोल्स के बारे में बात कर रहे हैं जो पैसों से संबंधित हैं इसलिए हम इसे Financial Planning कहते हैं|

एक घर, गाड़ी,विदेश घूमना, रिटायरमेंट ,बच्चो की पढाई, बच्चो की शादी, आदि ये सब हमारी LIFE के कुछ GOALS होते है,
जिन्हें पूरा करने के लिए हमें एक साथ काफी बड़ी मात्रा में “धन की जरुरत” होती है,और धन एक साथ इकठ्ठा करना, हमेशा संभव नहीं होता ,इसलिए समय रहते, हम अपने इन जरूरतों को आसानी से पूरा करने की, एक वास्तविक योजना बना सकते है, जिसे हम FINANCIAL PLAN कहा जाता है|

  • हमारे सभी बड़े FINANCIAL GOALS को पूरा करने के लिए, हमारे पास करियर की शुरुआत में पर्याप्त “समय” होता है
  • फाइनेंसियल प्लान द्वारा इस “समय” का इस्तेमाल करके हम आसानी से, अपनी वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकते है|

कितनी भी फूटी हो किस्मत, बस घर में रोज करें ये 5 काम

Financial Planning की जरुरत

  • आज तक अपने जितने कामो, को करने का सोचा होगा, उसमे जिस काम को करने के लिए आपने एक बहुत अच्छी PLANNING थी, उसे आपने जरुर पूरा कर लिया होगा|
  • और, अगर आपने जिन कामो को करने का तो सोचा, लेकिन उसका कोई स्पस्ट PLAN नहीं बनाया तो वे सारे काम अभी भी पेंडिंग लिस्ट में होंगे|
  • ठीक ऐसे ही, अगर आपकी धन से सम्बंधित जरूरते, जो आप पूरा करना चाहते है|
  • लेकिन आपने अभी तक उसकी सही PLANNING नहीं की है, तो उन जरूरतों को पूरा करना, आपके लिए बहुत कठिन हो सकता है|
  • इसलिए समय रहते, अपने इन वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग कर लेनी चाहिए|
  • जिस से की हम बिना किसी कठिनाई के आसानी से उन लक्ष्यों को प्राप्त कर सके|

Dengue (डेंगू ) फीवर के जाने क्या है लक्षण और उपाय

फाइनेंसियल के गोल्स

  • उन गोल्स को लेकर अभी आप किस स्थिति में हैं
  • आप अभी जहाँ है वहां से अपने वित्तीय लक्ष्य तक आप कैसे पहुंचेंगे?
  • अगर आप प्लान करते हैं तो हो सकता है आप कल को आप अपने लाइफ गोल्स अचीव करने में कामयाब हो जाएँ लेकिन अगर
  • आप प्लान नहीं करते हैं तो बहुत अधिक सम्भावना है कि आपको 20 साल बाद की ज़िन्दगी में कई compromises करने पड़ें|

कछुए की अंगूठी पहनने से आती है पॉजिटिव एनर्जी

Share this story