महिला पुलिस कप्तान से मिलने को चिल्लाती रही साहब गाड़ी से ही नही उतरे

महिला पुलिस कप्तान से मिलने को चिल्लाती रही साहब गाड़ी से ही नही उतरे

महिला फरियादी ने एसपी की गाड़ी के सामने किया हंगामा,

पति से चल रहे विवाद के चलते थी परेशान

, पुलिस पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप


बाराबंकी -पुलिस लाइन में आज बारान करने वाला नजारा दिखा। जहां एक महिला फरियादी ने एसपी की गाड़ी से सामने जमकर हंगामा काटा। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे अपने साथ नहीं रखता और पुलिस इस मामले में उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। महिला के हंगामे के दौरान पुलिस लाइन में तमाशबीनों की भीड़ लग गई। काफी मशक्कत के बाद महिला को एसपी की गाड़ी के सामने से हटाया गया।


मामला बाराबंकी पुलिस लाइन का है। जहां एक महिला फरियादी ने एसपी की गाड़ी के सामने आज जमकर हंगामा किया। महिला समाधान दिवस के मौके पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। लेकिन पुलिस के पास महिला की कोई सुनवाई न होने से महिला का गुस्सा फूट पड़ा और वह एसपी की गा़ड़ी के सामने अड़ गई। हालांकि महिला की समस्या सुनने के लिए एसपी साहब अपनी गाड़ी से नहीं उतरे और पुलिसवालों ने किसी तरह उसे समझाकर वहां से हटाया। महिला का आरोप है कि बच्चे न होने के चलते पति उसके साथ नहीं रहता और ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया है। जबकि डॉक्टर के पास मेरा इलाज चल रहा है और मेरे बच्चा होने में कोई दिक्कत नहीं है। महिला ने बताया कि मिडिएशन सेंटर पर भी उसका पति आया तो सिर्फ तारीख लेकर वापस चला गया। उसे कहीं से कोई न्याय नहीं मिल रहा है।


वहीं महिला के भाई ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी विकास भवन रोड पर रहने वाले अंकित अवस्थी नाम के शख्स से की थी। अंकित एक कंपनी में इंजीनियर है और उसके पिता बैंक में मैनेजर हैं। शादी के कुछ दिन बाद तक तो बहन का पति बाहर काम करता था और तब कर सब ठीक चला। लेकिन जब वह अपने घर वापस आ गया तो उसके ससुराल वालों ने उसे परेशान करनी शुरु कर दिया। उसकी बीमारी का इलाज भी नहीं कराया और उसे मायके भेज दिया। अप बहन की ससुराल वाले अपने लड़के की दूसरी शादी करने की बात कर रहे हैं।


एसपी वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि आज पुलिस लाइन में महिला सहायता प्रकोष्ठ के द्वारा मिडिएशन सेंटर का आयोजन किया गया था। जिसमें सरिता तिवारी नाम की एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। महिला का आरोप है कि उसका अपने पति अंकित अवस्थी के साथ पारिवारिक कलह का मामला चल रहा है। महिला इस बात से नाराज थी कि उसके पति ने मिडिएशन सेंटर पर आकर तारीख ले ली और चले गए। एसपी ने बताया कि महिला की मांग थी कि उसके पति को आज ही बुलाया जाए और वह मेरी गाड़ी के आगे आकर अपना विरोध करने लगी। एसपी के मुताबिक सरिता के पति अंकित का कहना है कि उसके पिता की तबीयत खराब है इसलिए वह दूसरी तारीख लेकर चला गया। एसपी ने बताया कि पारिवारिक झगड़े का मामला है। अगर अगली तारीख पर पति-पत्नी का कोई समाधान नहीं निकलता तो महिला से प्रार्थना पत्र लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share this story