INDvsENG डेब्यू टेस्ट मैच में 5 कैच पकड़ने वाले 4 भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

INDvsENG डेब्यू टेस्ट मैच में 5 कैच पकड़ने वाले 4 भारतीय विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान पंत ने विकेट के पीछे पांच कैच पकड़े

डेस्क-INDvsENG इंडिया और इंग्लैंड के बीच के खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच ऋषभ पंत ने अपने डेब्यू टेस्ट में एक और शानदार रिकाॅर्ड बना दिया है। पहले तो उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर खूब वाहवाही लूटी, अब पंत ने विकेट के पीछे कमाल कर दिया। जब भारतीय गेंदबाज विकेट ले रहे थे, तब पंत विकेटकीपर की अहम भूमिका निभा रहे थे। इसी के साथ वह एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान पंत ने विकेट के पीछे पांच कैच पकड़े, इसी के साथ वह अपने डेब्यू टेस्ट में ऐसा कारनामा करने वाले चौथे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। पंत नरेन ताम्हाणे और किरण मोरे के क्लब में शामिल हो चुके हैं। पंत को इस टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी विकेट कीपिंग करनी है और वह भारतीय विकेटकीपर के लिहाज से अपने इस रिकॉर्ड और बेहतर कर सकते हैं।

डेब्यू टेस्ट मैच में पांच कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर

नरेन ताम्हाणे- 1955 में पाकिस्तान के खिलाफ

किरण मोरे- 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ

नमन ओझा- 2015 में श्रीलंका के खिलाफ

ऋषभ पंत- 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ

Share this story