केरल जाना कितना सेफ है जाने,क्या हो सकते है दूसरे विकल्प

केरल जाना कितना सेफ है जाने,क्या हो सकते है दूसरे विकल्प

केरल में बाढ़ के बुरे हालात हो जाने के बाद कई लोगों ने केरल से पूरी तरह से किनारा कर लिया है।

डेस्क-केरल के अलावा आप दक्षिण भारत के दूसरे विकल्पों पर भी गौर कर सकते हैं। आप कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का रूख कर सकते हैं |

जो खूबसूरती के मामले में केरल के पर्यटन स्थलों जितने ही खूबसूरत हैं।

AsianGames2018 भारतीय महिला कबड्डी टीम ने इंडोनेशिया को 54-22 से हराया

केरल जाना कितना सेफ है जाने

  • उन दिनों केरल की बाढ़ ने पूरे राज्य में तबाही मचा दी है और जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।
  • अगर आप केरल घूमने की प्लानिंग कर रहे है या केरल जाना चाहते हैं तो अभी अपनी प्लानिंग को थोड़ा रोक दें क्योंकि केरल में अभी वहां के आम आदमी की जिंदगी
  • सामान्य नहीं है और ट्रैवलर को तो वहां ज्यादा प्रोब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है।
  • ज्यादातर पर्यटक केरल जाने से घबरा रहे हैं|
  • केरल की ट्रैवल बुकिंग में भी 80-90 फीसदी की गिरावट हुई है|

जाने कब तक न जाएं केरल

  • केरल में बाढ़ की पोजीशन को देखते हुए आने वाले एक महीने तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद नहीं लगायी जा रही है|
  • ये भी नहीं है कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद अचानक स्थिति सामान्य हो जाएगी।
  • वैसे भी बाढ़ के बाद कई तरह की बीमारियाँ होने का खतरा रहता है इसलिए केरल जाने के लिए कम से कम 4-5 महीने बाद का इंतजार करें।
  • पहले वहां स्थिति सामान्य होने का इंतजार करें तभी कोई फैसला लें।

पर्यटकों ने किया किनारा

जानिए शिवलिंग की सबसे पहले पूजा किसने की और इसकी स्थापना किसने की

  • केरल में बाढ़ के बुरे हालात हो जाने के बाद कई लोगों ने केरल से पूरी तरह से किनारा कर लिया है।
  • पर्यटक केरल की बुकिंग नहीं करा रहे हैं और केरल में पोजीशन सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।
  • स्थिति सामान्य होने के बाद ही केरल घूमने के बारे में सोच सकते है|

कुछ इन जगहों पर बाढ़ का असर है कम

  • ज्यादातर टूर ऑपरेटर केरल में केवल कोल्लम और त्रिवेंद्रम जाने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि यहां बाढ़ का ज्यादा असर नहीं है।
  • केरल में सितंबर से मार्च तक पीक सीजन होता है लेकिन इस सीजन में भी टूर ऑपरेटरों को ज्यादा बुकिंग मिलने की उम्मीद नहीं है।

इन विकल्पों को भी आप आजमा सकते है

  • केरल के अलावा आप दक्षिण भारत के दूसरे विकल्पों पर भी गौर कर सकते हैं।
  • आप कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का रूख कर सकते हैं जो खूबसूरती के मामले में केरल के पर्यटन स्थलों जितने ही खूबसूरत हैं।
  • आप चिकमगलूर, कुर्ग, गोकर्ण, जोग फॉल्स, सकलेशपुर, कोडईकनाल, ऊटी, रामेश्वर और मदुरई जैसे दक्षिण भारत के दूसरे प्रमुख पर्यटन स्थलों भी पर जा सकते हैं।

Share this story