बच्चों के नाम म्युचुअल फंड खरीदना है आसान जाने

बच्चों के नाम म्युचुअल फंड खरीदना है आसान जाने

डेस्क-Mutual fund में 18 साल तक किया गया निवेश लम्‍बे समय का माना जाता है। अगर सिर्फ 1000 रुपए महीने का ही निवेश उसके जन्‍म पर शुरू किया जाए तो यह 18 साल में यह 7 लाख रुपए से ज्‍यादा हो जाएगा।

बच्‍चों के नाम Mutual fund खरीदना है आसान जाने

  • बच्‍चा चाहे जितना भी छोटा हो उसके नाम पर म्‍युचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। बच्‍चों को लोग गिफ्ट्स में पैसे देते हैं, अगर इन पैसों का निवेश म्‍युचुअल फंड में किया जाए तो उसके बालिग होने पर अच्छा खासा फंड तैयार किया जा सकता है।
  • यह पैसा बच्‍चा 18 साल का होने पर निकाल सकता है। अगर पहले पैसों की जरूरत पड़ती है तो गार्जियन भी इस म्‍युचुअल फंड से पैसे निकाल सकते हैं।
  • ज्यादातर लोग बच्‍चों के नाम किए गए निवेश को बीच में कैश नहीं कराते हैं। जिसकी वजह से बच्‍चों के नाम पर किया गया निवेश 18 साल तक आराम से चलाया जा सकता है।
  • म्‍युचुअल फंड में 18 साल तक किया गया निवेश लम्‍बे समय का माना जाता है। अगर सिर्फ 1000 रुपए महीने का ही निवेश उसके जन्‍म पर शुरू किया जाए तो यह 18 साल में यह 7 लाख रुपए से ज्‍यादा हो जाएगा। बच्‍चे के बालिग होने पर यह अकाउंट उसके नाम पर हो जाता है।
  • इसके बाद नए सिरे से दस्‍तवेज देने होते हैं। फिर यह अकाउंट सामान्‍य लोगों के अकाउंट की तरह चलता है।

Skin की प्रॉब्लम को दूर करता है Honey

बच्‍चे के नाम Mutual fund में निवेश कैसे करे

  • बच्‍चे के लिए सिंगल नाम से ही म्‍युचुअल फंड में निवेश शुरू किया जा सकता है।
  • ऐसे निवेश में गार्जियन का नाम या कोर्ट की तरफ से नियुक्‍त गार्जियन के रूप में रहता है।

कौन कौन से दस्‍तावेज चाहिए

  • इन दस्‍तावेजों में बच्‍चे की उम्र के साथ पिता या कोर्ट से नियुक्‍त गार्जियन के दस्‍तावेज लगाने होते हैं।
  • उम्र के लिए बच्‍चे का बर्थ प्रमाणपत्र होना चाहिए। अगर बच्‍चे का पासपोर्ट हो तो वह भी मान्‍य है।
  • यह दस्‍तावेज म्‍युचुअल फंड में निवेश शुरू करते समय चाहिए होते हैं। बाद में अगर इसी फोलियो में और निवेश करना हो तो किसी भी तरह के दस्‍तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • अगर किसी और म्‍युचुअल फंड कंपनी की योजना में निवेश शुरू करना हो तो फिर से यही प्रक्रिया दुहरानी होती है। म्‍युचुअल फंड में इस निवेश के लिए बच्‍चे का बैंक खाता भी जोड़ा जा सकता है और गार्जियन का बैंक खाता भी जोड़ा जा सकता है।

हर माह भी पैसा बच्‍चे के नाम जमा किया जा सकता है

  • म्‍युचुअल फंड में सिस्‍टेमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) काफी जाना हुआ निवेश का तरीका है।
  • अगर कोई चाहता है कि उसके बच्‍चे के नाम पर SIP शुरू की जाए तो यह भी संभव है। लेकिन यह केवल बच्‍चे के 18 साल के होने तक ही चल सकती है।

इक्विटी Mutual fund दे रहा है अच्‍छा रिटर्न

बढ़िया रिटर्न पाने के लिए इक्विटी म्‍युचुअल फंड अच्‍छा आप्शन हैं। यहां पर पिछले एक साल में ढेरों योजनाओं ने 50 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि हर साल इतने अच्‍छे रिटर्न की उम्‍मीद रखना ठीक नहीं है, लेकिन लंबे समय के निवेश पर 12 फीसदी तक रिटर्न आराम से पाया जा सकता है।

5 साल में अच्‍छा रिटर्न देने वाले टॉप 5 इक्विटी म्‍युचुअल फंड

  • 1. Reliance Small Cap Fund ने दिया 38.15 फीसदी का रिटर्न
  • 2. SBI Small Cap Fund ने दिया 37.12 फीसदी का रिटर्न
  • 3. Canara Robeco Emerging Equities Fund ने दिया 35.08 फीसदी का रिटर्न
  • 4. Mirae Asset Emerging Bluechip Fund ने दिया 34.57 फीसदी का रिटर्न
  • 5. DSP Small Cap Fund ने दिया 33.84 फीसदी का रिटर्न

Share this story