INDvsENG इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर को किया आउट

INDvsENG इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर को किया आउट

भारत ने दूसरी पारी में 352 रनों पर पारी घोषित कर दी

डेस्क-INDvsENG भारत से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 32 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए हैं। दोनों विकेट तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने चटकाए। उन्होंने पहले ओपनर केटन जेनिंग्स(13) आैर फिर एलिस्टेयर कुक(17) को आउट किया।

IND 329, 352/7 decl
ENG 161, 43/2 (17.0 Ovs) CRR: 2.53
Day 4: 1st Session - England need 478 runs

तीसरा टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के शतक और हार्दिक पाड्या की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 352 रनों पर पारी घोषित कर दी। भारत की मैच में कुल 520 रनों की बढ़त हो गई है। इंग्लैड को जीत के लिए 521 रन बनाने होंगे। चेतेश्वर पुजारा ने खराब फार्म से उबरते हुए अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 460 से ज्यादा रनों की मजबूत बढ़त बनाने में कामयाब रहा।


पुजारा को बेन स्टोक्स ने 72वें ओवर में आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया

लेकिन आउट होने से पहले पुजारा अपना काम कर गए। वहीं कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक जड़ा।

उन्होंने 191 गेंदों में शतक लगाया। वह 103 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए।

इसके बाद रिषभ पंत 1 रन बनाकर चलचे बने। क्रीज पर हार्दिक पांड्या आैर अजिंक्या रहाणे टिके हुए हैं।

Share this story