Upper lips के बाल हटाने के जाने घरेलू उपाय

Upper lips के अनचाहे बालों के हटाने के लिए हल्दी बहुत फायदेमंद होती है।

डेस्क-सभी महिलाओं के होठों के ऊपर बाल होते हैं जिन्हें साफ करवाने के लिए वे थ्रैडिंग या वैक्सिंग करती है। Upper lips पर बालों की वजह से फेस की सुंदरता खराब हो जाती है।

कुछ महिलाओं के अपर लिप्स पर बहुत जल्दी बाल आ जाते हैं। ऐसा सिर्फ हार्मोन्स में असंतुलन की वजह से होता है। कामकाज वाली महिलाओं को अपर लिप्स के अनचाहे बालों की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है क्योंकि हर दूसरे दिन पार्लर में जाना मुश्किल होता है।

भाई के लिए शुभ और लाभदायक होती है इन चीजों से बनी राखी

ऐसे में कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर Upper lips के बालों को दूर किया जा सकता है

आलू

  • आलू का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसका रस निकालना होगा।
  • इसके लिए एक आलू को कद्दूकस करके उसका जूस निकाल लें।
  • अब एक बॉउल में आलू का रस, 2 चम्मच पीली दाल का पाउडर, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला ले |
  • अब इस मिश्रण की एक परत होठों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट तक लगे रहने दें उसके बाद पानी से इसे धो लें।

हल्दी

  • अपर लिप्स के अनचाहे बालों के हटाने के लिए हल्दी बहुत फायदेमंद होती है।
  • इसके लिए 1 बड़ी चम्मच हल्दी में पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को होंठों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं और आधा घंटा लगा रहने दें।
  • अब इसे उंगली की मदद से धीरे-धीरे रगड़ कर साफ करें जिससे बाल निकल जाएंगे।
  • महीने में 4-5 बार इस लेप का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ रूक जाती है।

नींबू और चीनी

  • इसके लिए 2 नींबू के रस में थोड़ा-सा पानी और चीनी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें ले , जब तक इसका चीनी घुल न जाए।
  • अब इसे होंठों के ऊपर लगाएं और 15 मिनट के बाद पानी से धो लें।

दही और बेसन

  • इसके लिए थोड़े-से दही में 1 चम्मच बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब इसे अपर लिप्स पर लगाएं और सूखने के बाद रगड़कर साफ करें।
  • नियमित रूप से इस पेस्ट को लगाने से बाल धीरे-धीरे साफ हो जाते हैं।

ओट्स

  • अनचाहे बालों को हटाने के लिए ओट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए 1 चम्मच ओट्स में 1 चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को होंठो के ऊपर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और रगड़ कर इसे साफ करें।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से साफ करें।
  • हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से बाल पूरी तरह से साफ हो जाते हैं।

सुबह खाली पेट पानी पीने से होते हैं ,कई फायदे

Share this story